ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 9:00 AM IST

प्रदेश में 2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले टीजीटी को नियमित करने के आदेश जारी किए हैं. हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. हिमाचल प्रदेश को भारत देश का एप्पल बाउल (APPLE BOWL OF INDIA) कहा जाता है. यहां सेब उत्पादन का सिलसिला एक शताब्दी से भी पुराना है, लेकिन कुछ समय से देव भूमि हिमाचल के सेब कारोबार को तुर्की और ईरान परेशान कर रहे हैं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले 1255 टीजीटी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी

जयराम सरकार ने चुनावी साल में प्रदेश में टीजीटी को खास तोहफा दिया है. प्रदेश में 2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले टीजीटी को नियमित करने के आदेश जारी किए हैं. हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

हिमाचल को परेशान कर रहा तुर्की और ईरान का सेब, 4500 करोड़ के कारोबार पर पड़ रही मार

हिमाचल प्रदेश को भारत देश का एप्पल बाउल (APPLE BOWL OF INDIA) कहा जाता है. यहां सेब उत्पादन का सिलसिला एक शताब्दी से भी पुराना है, लेकिन कुछ समय से देव भूमि हिमाचल के सेब कारोबार को तुर्की और ईरान परेशान कर रहे हैं. सारा मामला सेब के आयात शुल्क से जुड़ा है. भारत में तुर्की, ईरान, चिली, न्यूजीलैंड और अमेरिका से सेब आयात होता है. सेब पर आयात शुल्क 50 फीसदी है. जबकि हिमाचल में बागवानों को साल भर में एक पेटी सेब को मार्केट तक पहुंचाने में 1200 से 1400 रुपए खर्च होते हैं. इसमें सेब बगीचे में पौधे की देखरेख, स्प्रे से लेकर मार्केट तक पहुंचने की पूरी चेन का खर्च शामिल है. वहीं तुर्की व ईरान आदि से आयात होने वाला सेब सस्ता पड़ता है. आइए सिलसिलेवार समझते हैं कि कैसे विदेशी सेब हिमाचल के सेब कारोबार पर खतरे की तरह मंडरा रहा है.

बड़ी खबर: अवैध शराब के खिलाफ मुहिम जारी, 6400 लीटर अवैध स्पिरिट पकड़ी

हिमाचल में अवैध शराब के धंधे के खिलाफ प्रदेश में आबकारी व कराधान विभाग (Excise and Taxation Department Himachal) की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को विभाग के उड़नदस्ता मध्य क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी राकेश भारती ने बताया कि विभाग द्वारा अभी तक कुल 6400 लीटर इथाइल मेडिकल साॅल्यूशन रीजेंट को अपने कब्जे में लिया गया है.

कांगड़ा में ओमीक्रोन के 9 और डेल्टा के 28 मामले आए सामने, प्रशासन अलर्ट

कांगड़ा जिले में रैंडम सैंपलिंग के दौरान 37 लोगों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पुष्टी हुई है. जिसमें 28 डेल्टा म्यूटेशन (Corona cases in Kangra) और 9 मामले ओमीक्रोन के हैं. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि उक्त सभी लोगों की रिकवरी हो चुकी है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालन करने का आग्रह किया है. ताकि इस संक्रमण से सुरक्षित तरीके से निपटा जा सके.

किन्नौर: बिना पॉलीहाउस लगाए बर्फ में ही उगा दिए अखरोट के पौधे, बागवानों के लिए प्ररेणा बने डॉ. अजित नेगी

किन्नौर जिला सेब व चिलगोजे की नकदी फसलों के लिए पूरे देशभर में जाना जाता है और यहां के अन्य सूखे मेवे भी प्रदेश व देश में अच्छी किस्म के लिए जाने जाते हैं. जिला में इन दिनों भारी बर्फबारी हुई है. ऐसे में आज बात सेब की नहीं बल्कि पारम्परिक अखरोट के पौधों की करेंगे जो अब जिले में दुर्लभ पौधों की संख्या में आ गए हैं.

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने प्रधान रहते बेटे के साथ मिलकर बेच दिया पंचायत घर, मामला दर्ज

हमीरपुर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी (Hamirpur Zila Parishad Vice President) और उनके बेटे पर सरकारी पंचायत घर को बेचने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि 2013 में पंचायत प्रधान रहते बाप-बेटे ने मिलकर राजस्थान के रहने वाले एक व्यक्ति को यह जमीन बेच दी थी. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पांवटा साहिब में अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

मंडी जिले में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत के बाद नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आबकारी व कराधान विभाग (Excise and Taxation Department Himachal) पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब के धंधे पर सख्त कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने (Illegal liquor recovered in Paonta) अवैध शराब बरामद की है.

जयराम के दिल्ली दौरे का सकारात्मक परिणाम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकांश मांगों को हरी झंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ वीरवार को नई दिल्ली में आयोजित बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार की अधिकांश मांगों को स्वीकृति दे (Relief to Himachal from Health Ministry)दी .

Surya Namaskar program in Himachal: हिमाचल में भाजपा बूथ स्तर पर चलाएगी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, जोरों पर तैयारियां

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के साथ-साथ प्रदेश में भी लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल बीजेपी 31 जनवरी से 7 फरवरी तक प्रदेश में भाजपा बूथ स्तर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम (Surya Namaskar program in Himachal) चलाएगी. इस संबंध में भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हम अपने घरों में भी सूर्य नमस्कार कर सकते हैं. उसके लिए सम्बन्धित मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री योजना बनाएंगे.

हमीरपुर पुलिस ने फिर पकड़ा चिट्टा, 1 सप्ताह में चिट्टे के 5 मामले आए सामने

हमीरपुर जिले की सदर थाना पुलिस की टीम ने एक 18 वर्षीय युवक से 3.86 ग्राम चिट्टा (Hamirpur police caught chitta) बरामद किया है. जानकारी के अनुसार सदर थाना हमीरपुर की टीम जिला मुख्यालय से सटे पक्का भरो में गश्त पर थी. इसी दौरान एक युवक को तलाशी के लिए रोका गया, जिसके पास पुलिस को चिट्टा बरामद हुआ. वहीं, आरोपी को अदालत में पश कर, रिमांड पर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.