ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 am

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:00 AM IST

पूरे देश के साथ-साथ 16 जनवरी को शुरू हो रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के साथ-साथ हिमाचल में भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में 51 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. सीएम जयराम आज मंडी के दौरे पर रहेंगे. पढें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today

हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, 10 दिन तक चलेगा पहला चरण

पूरे देश के साथ-साथ 16 जनवरी को शुरू हो रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के साथ-साथ हिमाचल में भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. इसके लिए हिमाचल में कोरोना वैक्सीन के 93 हजार डोज पहुंच चुके हैं. 16 जनवरी को प्रदेश के 27 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा.

राधास्वामी सतसंग ब्यास ने मांगी थी जमीन बेचने की छूट, कैबिनेट ने नहीं की डेरा ब्यास पर मेहरबानी

हिमाचल में भूमि सुधार कानून और इसकी धारा 118 को लेकर हर सरकार संवेदनशील रही है. राज्य में इस समय धार्मिक संस्था के लिहाज से राधास्वामी सतसंग ब्यास यानी डेरा ब्यास के पास सबसे अधिक लैंड होल्डिंग है. डेरा ब्यास प्रबंधन जरूरत से अधिक जमीन को बेचना चाहता है और इसके लिए डेरा वालों ने राज्य सरकार के पास आवेदन भी किया था.

सिंगल विंडो मीटिंग में 13 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 15वीं बैठक में नई औद्योगिक इकाइयों और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 13 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

हिमाचल में बीते 2 दिनों से नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, प्रदेश में सिर्फ 767 एक्टिव केस

जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में 51 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 767 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,802 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 95 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को हिमाचल में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. अभी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को प्रदेश से बाहर इलाज के लिए भेजा गया है.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राम मंदिर निर्माण के लिए किया अंशदान, दिए 1.83 लाख

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए व्यक्तिगत रूप से एक लाख 83 हजार 750 रुपये का अंशदान किया. उन्होंने ड्राफ्ट हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधियों को सौंपा. ट्रस्ट की राज्य स्तरीय प्रतिनिधि कमेटी ने आज राजभवन में राज्यपाल से भेंट की.

अब हिमाचल में मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, कुफरी में रडार स्थापित

हिमाचल में अब मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी. शिमला से सटे कुफरी में डॉप्लर वेदर रडार स्थापित किया गया है. शुक्रवार को डॉप्लर रडार का दिल्ली से केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया. इस रडार के लगने आए मौसम विभाग को बड़ी मदद मिलेगी.

सरकारी राशन डिपो से मिले रिफाइंड में निकला पानी! कई जगह से मिली शिकायतें

सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत सलापड़ में उपभोक्ताओं को सरकारी डिपो से मिलने वाले रिफाइंड तेल के पैकेट से तेल की जगह पानी निकलने का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब राशन डिपो के राशन की गुणवत्ता को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. डिपो होल्डर सलापड़ ने भी बताया कि इस तरह की 6-7 उपभोक्ताओं की शिकायतें आई है.

16 जनवरी से मंडी के दो दिवसीय प्रवास पर जाएंगे सीएम, वैक्सीनेशन का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 जनवरी को अपने दो दिवसीय प्रवास पर मंडी आ रहे हैं. इस दौरान वो सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही सीएम बर्ड फ्लू को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

पंचायत चुनाव: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग, समीरपुर पोलिंग बूथ पर डालेंगे वोट

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर 17 जनवरी को समीरपुर स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 18 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे एनआईटी हमीरपुर के 11वें कॉन्वोकेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद अनुराग ठाकुर सड़क मार्ग के जरिए धर्मशाला एयपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.

कुल्लू में 1388 पोलिंग बूथ स्थापित, 11 सौ से अधिक पुलिस और होमगार्ड के जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

कुल्लू में पंचायत चुनाव के पहले चरण में रविवार को वोटिंग होगी. इसके लिए 1388 पोलिंग बूथ बनाए गए है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला में 1388 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. इनमें 14 बूथ अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.