ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 am

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:58 AM IST

top news
top news

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक की लहर, CM जयराम ने जताया दुख

अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक की लहर है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी.

हिमाचल कैबिनेट बैठक : कॉलेज और यूनिवर्सिटी में नियमित कक्षाएं शुरू करने पर हो सकता है निर्णय

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक. होटल पीटरहॉफ में होने वाली इस बैठक में प्रदेश को कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों से पूरी तरह मुक्त करने पर फैसला हो सकता है. प्रदेश में दूसरे राज्यों से भारी संख्या में आ रहे पर्यटकों पर लगाम लगाने पर भी विचार हो सकता है.

हिमाचल नूं छोकरो अनुराग पर बढ़ेगा नरेंद्र मोदी का 'अनुराग', बनेंगे स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपनी कैबिनेट को मजबूत करने के लिए विस्तार करने जा रही है. कैबिनेट (Cabinet) विस्तार में हिमाचल नूं छोकरो अनुराग ठाकुर का कद बढ़ने के पूरे आसार हैं. ये भी संभव है कि राज्यमंत्री के तौर पर उन्हें किसी विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया जाए.

सीएम जयराम से ज्यादा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चिंता में, बाई-इलेक्शन में दांव पर साख

हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) की पीठ पर जेपी नड्डा के हाथ से भला कौन इनकार कर सकता है. देश भर में बीजेपी बेशक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने में भरोसा रखती हो लेकिन, हिमाचल में तीन उपचुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda)) अधिक चिंतित हैं. यहां तक कि सीएम जयराम ठाकुर से अधिक उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है.

शिमला में एक व्यक्ति से 42 हजार रुपये की ठगी, ATM कार्ड बदलकर शातिरों ने निकाले रुपये

प्रदेश में साइबर क्राइम का जाल फैलता जा रहा है. साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को शिकार बनाने में लगे हुए हैं. जागरूकता के बाद भी लोग शातिरों के झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला जिला शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एटीएम कार्ड बदलकर 42 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बालूगंज थाने में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिश्तों का कत्ल! नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

कांगड़ा शहर के निकट छेब में शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. कांगड़ा के उप अधीक्षक सुनील राणा ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शिमला में असुरक्षित भवनों की भरमार, न जाने कब जागेगी सरकार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला अंग्रेजों द्वारा बसाई गई थी. आज भी यहां पर मौजूद ज्यादातर इमारतें ब्रिटिश काल की बनी हुई हैं. दशकों पुरानी यह इमारतें अब अपने आखिरी पढ़ाव पर हैं. कई भवन ऐसे हैं जो गिरने की कगार पर हैं लेकिन फिर भी उन्हें खाली नहीं किया जा रहा. आंकड़ों की बात करें तो शहर के 150 भवन ऐसे हैं जिन्हें नगर निगम द्वारा असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. असुरक्षित होने के बावजूद इन भवनों को तोड़ने या खाली करवाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही.

'मोदी सरकार ने किसानों को दिया विकल्प, नए कानून अपनाएं या पुराने नियमों पर चलते रहें'

किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चाहर ने कहा कि यदि किसी राज्य सरकार को लगता है कि इन विधेयकों से किसानों को लाभ नहीं होगा तो वह पुराने ढर्रे पर ही चल सकते हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जब इन विधायकों पर 18 महीने का स्टे लगा दिया गया है तो ऐसे में विरोध प्रदर्शन करना सही नहीं रहेगा.

CM से बोले स्टूडेंट: या तो ऑनलाइन एग्जाम करवाओ या फिर प्रमोट करो

सर्किट हाउस मंडी में मंगलवार को टेक्निकल एजुकेशन में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंटस ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा. स्टूडेंट शिवानी वर्मा, प्रेरणा वर्मा और शाश्वत ठाकुर सहित अन्य स्टूडेंट्स द्वारा सीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि जब उनकी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो फिर एग्जाम भी ऑनलाइन ही करवाए जाएं.

Mission 2022: धर्मशाला पहुंचे हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, उपचुनाव को लेकर बन रही रणनीति

हिमाचल में उपचुनावों को लेकर प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई हैं. उपचुनाव और साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in-charge Rajiv Shukla) मंगलवार को धर्मशाला पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.