ETV Bharat / city

शिमला में लॉकर तोड़कर जेवरात किसी और को दिए थमा, स्कूल बिल्डिंग अनसेफ, लेकिन बच्चे पढ़ने को मजबूर,पढ़ें बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 1:13 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH

राजधानी शिमला के सदर थाने में 50 लाख के जेवरात किसी और को देने पर मामला दर्ज किया (fraud in shimla) गया है. शिकायत कर्ता ने लॉकर में रखे गहनों को किसी और को देने का आरोप बैंक कर्मचारिओं पर लगाया है.वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिमला में फर्जीवाड़ा: लॉकर तोड़कर 50 लाख के जेवरात किसी और को थमा दिए, जानें क्या है मामला

राजधानी शिमला के सदर थाने में 50 लाख के जेवरात किसी और को देने पर मामला दर्ज किया (fraud in shimla) गया है. शिकायत कर्ता ने लॉकर में रखे गहनों को किसी और को देने का आरोप बैंक कर्मचारिओं पर लगाया है.वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कुल्लू में पुलिस वाहन ने मारी बच्ची को टक्कर, वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

कुल्लू में पुलिस वाहन के चालक ने बाशिंग में मंगलवार रात को एक बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे उसे काफी चोटें आई (Police Vehicle Hit Girl In Kullu) हैं. बच्ची को उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दिए है.

हमीरपुर में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान, नगर परिषद के पास नहीं फंड, जानें कहां ज्यादा परेशानी

हमीरपुर में लोगों को 2 दिनों से पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा (Water Problem In Hamirpur) है. दरअसल पुंग खड्ड स्थित पेयजल योजना को रविवार को जलस्तर बढ़ने से काफी नुकसान हुआ.उसके बाद मरम्मद काम शुरू किया गया,लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ. वहीं, कुछ जगह टैंकरों से पानी की स्पलाई की गई,लेकिन जिम्मेदारों की दलील है कि नगर परिषद के पास इतना फंड नहीं की पूरी समस्या का हल निकाला जा सके.

CM जयराम के गृह जिले मंडी का हाल: स्कूल बिल्डिंग अनसेफ, लेकिन बच्चे पढ़ने को मजबूर

सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी के विकास खंड सुंदरनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला अलसू में प्राइमरी और सेकेंडरी विंग के 107 विद्यार्थी मौत के साए में पढ़ाई करने को मजबूर (Higher Secondary School Alsu in bad condition) हैं. दरअसल विद्यालय को 2016 में अनसेफ घोषित किया गया.उसके बावजूद यहां बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

Weather Update of Himachal: हिमाचल में आज भी रहेगा बारिश का दौर जारी, कल तक रहेगा येलो अलर्ट

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में आज भी बारिश होगी.

Commonwealth Games 2022: हिमाचल के विकास ठाकुर ने लगातार तीसरे कॉमनवेल्थ में मेडल झटक कर रचा इतिहास

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने (Weightlifter Vikas Thakur Won Silver For India) कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को रजत पदक दिलाया है. विकास ने 96 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है. विकास ठाकुर के माता-पिता लुधियाना में रहते हैं. जबकि बाकि का परिवार हमीरपुर स्थित पैतृक गांव में है. विकास ठाकुर के पिता बृजलाल ठाकुर ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.

सुगम निर्वाचन के लिए बैठक: दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं पर जोर, जानें क्या लिए गए फैसले

शिमला में सुगम निर्वाचन के लिए राज्य संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई .मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि निर्वाचन विभाग की वेबसाइट दिव्यांग मतदाताओं की पहुंच के अनुसार तैयार की गई और इसे एनआईसी से प्रमाणित करवाया जाएगा.

हिमाचल में ओपीएस: वादा पूरा करने को कांग्रेस ने खाई मां चिंतपूर्णी की कसम, भाजपा में मंथन का दौर

पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर (OPS in Himachal) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों को मांग करने का हक है, लेकिन जिस तरह की प्रदेश की परिस्थितियां हैं, उसे लेकर ओपीएस (cm jairam statement on ops) की मांग पूरी होती है या नहीं, उस पर कुछ कहना कठिन है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस वादा और दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत को भी समझना जरूरी है.

धर्मशाला में विकास दिवस के रूप में मनाया सुधीर शर्मा का जन्मदिन, प्रतिभा सिंह भी रहीं मौजूद

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाया (Sudhir Sharma birthday celebrated as Vikas Diwas) गया. कार्यक्रम में मंडी लोकसभा की सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि उनके जन्मदिवस पर हर वर्ष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार ब्लॉक कांग्रेस ने इस दिन को विकास दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि जो लोग यह देख लेंगे उन्हें खुद ही अनुमान हो जाएगा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के अंदर सत्ता में वापसी करने जा रही है.

Petrol Diesel Rate in Himachal: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol Diesel Price Today) नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें : Himachal High Court: MBBS की मेरिट लिस्ट फिर से तैयार करने के आदेश, हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर अदालत का फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.