ETV Bharat / city

शेयर बाजार में साल की बड़ी गिरावट, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेगा हिमाचल का ये होनहार, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:03 PM IST

सेंसेक्स 1,747.08 अंक की भारी गिरावट (Share Market Crash) के साथ 56,405.84 अंक पर और निफ्टी 531.95 अंक के नुकसान से 16,842.80 अंक पर बंद हुआ. यह गिरावट इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है. कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा, यूक्रेन पर बढ़ता संकट और वैश्विक इकोनोमी की रफ्तार के प्रभाव की वजह से बाजार में यह गिरावट देखने को मिली है.

NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल की खबर

Share Market Crash : शेयर बाजार धड़ाम, साल की बड़ी गिरावट

सेंसेक्स 1,747.08 अंक की भारी गिरावट के साथ 56,405.84 अंक पर और निफ्टी 531.95 अंक के नुकसान से 16,842.80 अंक पर बंद हुआ. यह गिरावट इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है. कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा, यूक्रेन पर बढ़ता संकट और वैश्विक इकोनोमी की रफ्तार के प्रभाव की वजह से बाजार में यह गिरावट देखने को मिली है.

आउटसोर्स भर्ती बैक डोर एंट्री जरिया! एनआईटी हमीरपुर में हुई थी बड़ी कार्रवाई, क्या तकनीकी विश्वविद्यालय बनेगा मिसाल?

आउटसोर्स भर्ती को जायज और नाजायज साबित करना वर्तमान परिदृश्य में सही मायनों में मुश्किल हो गया है. संक्षेप में कहें तो आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया (outsource recruitment process in hp) केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार के संस्थानों और विभागों में भर्तियों को नाजायज तरीके से जायज ठहराने का एक जरिया मात्र बन गया है. यहां पढे़ं पुरी खबर..

नगर निगम शिमला जनता को बना रही बेवकूफ, सुझाव तो लिए जाते हैं, लेकिन बजट में नहीं होते शामिल: सुरेंद्र चौहान

नगर निगम शिमला इस माह ही अपना बजट पेश करने जा रहा है और निगम बजट की तैयारियों (MC Shimla budget 2022) में जुटा है. निगम द्वारा पार्षदों के साथ ही आम लोगों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं लेकिन पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि नगर निगम पर शहर की जनता को बेवकूफ बना रही है. निगम जनता से सुझाव तो लेती है लेकिन उन्हें बजट में शामिल ही नही किया जाता. यहां पढे़ं पुरी खबर..

अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले पर भड़की सरकाघाट बार एसोसिएशन, प्रशासन को दी ये चेतावनी

सरकाघाट बार एसोसिएशन (Sarkaghat Bar Association) ने बार के सदस्य अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर उग्र हो गई है और प्रशासन को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे डाली है. बार एसोसिएशन सरकाघाट ने हमले के जिम्मेदार लोगों पर धारा 307 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई है. यहां पढे़ं पुरी खबर..

असम के सीएम द्वारा गांधी परिवार पर की गई टिप्पणी को लेकर भड़की शिमला युवा कांग्रेस, डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा राजीव गांधी और राहुल गांधी के रिश्तों को लेकर (Assam CM statement on Gandhi family) की गई टिप्पणी पर कांग्रेस में आक्रोश पैदा हो गया है. सोमवार को राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन (youth congress protest in shimla) किया और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही असम के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग भी की. यहां पढे़ं पुरी खबर..

मंडी कन्या पाठशाला में एक्टिविटी मेले का आयोजन, छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर लगाई प्रदर्शनी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला मंडी में नई शिक्षा नीति के तहत एक्टिविटी मेले का (Activity fair in Mandi Kanya school) आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा को अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम में करीब 60 छात्राओं ने विभिन्न विषयों को लेकर प्रदर्शनी लगाई व छात्राओं ने इसके बारे में विस्तार से सभी को जानकारी भी मुहैया करवाई. यहां पढे़ं पुरी खबर..

नाहन में सड़कों की दिशा में कांग्रेस के नुकसान की बीजेपी सरकार कर रही भरपाई : डॉ. बिंदल

प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय कहां स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित (MLA Rajiv Bindal in Nahan) किया. मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन क्षेत्र में सड़कों का सुधार कार्य लगातार जारी है इसी क्रम में धौलाकुआं और कोलर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग में पैदल पाथ बनाए जा रहे है और को चौड़ा किया जा रहा है. यहां पढे़ं पुरी खबर..

डुग्गा पंचायत में किराए के भवन में चल रही डिस्पेंसरी, DC हमीरपुर के समक्ष मांग लेकर पहुंचे ग्रामीण

हमीरपुर की ग्राम पंचायत डुग्गा में डिस्पेंसरी (Dugga Panchayat of Hamirpur) के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक से मुलाकात (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) की है. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भवन निर्माण करने की मांग उठाई है. यहां पढे़ं पुरी खबर..

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेगा हिमाचल से नाता रखने वाला ये होनहार, IPL मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ में लगी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में कई युवा खिलाड़ियों की धूम देखने को मिली. अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और हिमाचल से नाता रखने वाले खिलाड़ी क्रिकेटर राज अंगद बाबा को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खरीदा है. यहां पढे़ं पुरी खबर..

SHIMLA: पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों को SFI ने दी श्रद्धांजलि, सरकार पर वादाखिलाफी के लगाए आरोप

पुलवामा आतंकी हमले (PULWAMA TERROR ATTACK) के आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इस हमले में देश के 40 वीर जवान शहीद हुए थे. इन्ही शहीदों के योगदान को याद करते हुए शिमला में एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, इस दौरान छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन (SFI protest in Shimla) किया और आरोप लगाया कि जो वादे भाजपा सरकार ने शहीदों के परिजनों से किए थे, सरकार उन्हें पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रही है. यहां पढे़ं पुरी खबर..

ये भी पढ़ें: करूणामूलकों के अनशन को 200 दिन हुए पूरे, जयराम सरकार के मंत्रियों के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.