ETV Bharat / city

लुहरी परियोजना स्थल पर ब्लास्टिंग के प्रभाव का जायजा लेने पहुंची टीम

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 5:26 PM IST

नेशनल राॅक मैकेनिकल के प्रभाव का आंकलन करने के लिए लुहरी परियोजना (Luhri Project) स्थल पर टीम पहुंच चुकी है. जो यहां पर लगभग 11 दिनों तक ब्लास्टिंग से होने वाले सभी कार्यों का जायजा लेगी और फिर रिर्पोट प्रस्तुत की जाएगी.

Luhri Project
rampur

रामपुर: जिला प्रशासन और परियोजना प्रबंधन के प्रयास से नेशनल राॅक मैकेनिकल (National Rock Mechanical) के प्रभाव का आंकलन करने के लिए लुहरी परियोजना स्थल पर टीम पहुंच चुकी है. सर्वप्रथम टीम ने परियोजना कार्यालय बिथल पहुंच कर प्रधान ग्राम पंचायत नीरथ व नरोला ग्राम वासियों के साथ बैठक की. लुहरी परियोजना के सभी कार्य स्थलों का दौरा करने के पश्चात टीम द्वारा ब्लास्टिंग के प्रभाव का आंकलन कर रिर्पोट प्रस्तुत की जाएगी.


बता दें कि बीते 18 दिनों से लुहरी जल विद्युत परियोजना का कार्य नीरथ पंचायत के लोगों द्वारा बंद किया गया है. उनकी मांग है कि ब्लास्टिंग से उनके घरों में दरारें पड़ रही हैं पहले उसका आकलन किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वह अगला कार्य करने की इजाजत नहीं देंगे.

ग्रामीणों की मांगों के दृष्टिगत ही लुहरी परियोजना प्रबंधन व प्रशासन द्वारा टीम को मौके के लिए बुला दिया गया है. जो यहां पर लगभग 11 दिनों तक ब्लास्टिंग से होने वाले सभी कार्यों का जायजा लेगी. उसी के उपरांत वह अपनी रिपोर्ट आगे प्रस्तुत करेंगे. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में बस हादसा: गुजरात के पर्यटकों से भरी बस बैजनाथ में दुर्घटनाग्रस्त, मनाली से धर्मशाला जा रहे थे सैलानी

ये भी पढ़ें : 15 नवंबर को शिमला से शुरू होगी सवर्ण आयोग अधिकार पदयात्रा, हरिद्वार में होगा 'पिंडदान'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.