ETV Bharat / city

AAP President himachal: सुरजीत सिंह ठाकुर ने पार्टी हाईकमान का जताया आभार, बताई ये प्राथमिकता

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:17 PM IST

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी की कमान सिरमौर के सुरजीत सिंह ठाकुर को सौंपी गई है. अध्यक्ष बनने पर पीटरहॉफ में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. जिसके बाद सुरजीत सिंह ठाकुर (AAP President himachal) ने भी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य नेताओं का आभार जताया और कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.

AAP President himachal
शिमला में सुरजीत सिंह ठाकुर.

शिमला: हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी की कमान सिरमौर के सुरजीत सिंह ठाकुर को सौंपी गई है. उन्हें आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष बनने पर पीटरहॉफ में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. जिसके बाद सुरजीत सिंह ठाकुर ने भी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य नेताओं का आभार जताया और कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें आखिरी पंक्ति से उठाकर पहली पंक्ति में खड़े करने का काम किया गया है.

सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके कंधों पर (Surjit Singh Thakur himachal AAP President) बड़ी जिम्मेदारी है और वह इसे बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे और पार्टी के सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर प्रदेश में काम करेंगे. वहीं, उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार भी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की स्थिति बेहद दयनीय है. शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ मजाक किया जा रहा है.

वीडियो.

सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अब तक भाजपा और कांग्रेसी (AAP President himachal) शासन करती आई है और अब प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी के रूप में तीसरा विकल्प मिला है. उन्होंने कहा कि आज देश भर की जनता केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की ओर देख रही है. इसी के चलते पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी अब अरविंद केजरीवाल मॉडल अपनाने का मन बना चुका है. उन्होंने कहा कि संगठन को साथ लेकर चलने का काम करेंगे और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- सुरजीत सिंह ठाकुर बने हिमाचल AAP के नए अध्यक्ष, सिरमौर से रखते हैं ताल्लुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.