ETV Bharat / city

Suresh Bhardwaj on Education Policy: शिक्षा नीति पर आजादी के बाद से जितना कार्य होना चाहिए था वो नहीं हुआ

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 7:02 PM IST

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा नीति पर जितना कार्य आजादी के बाद से होना चाहिए था वो नहीं हुआ. अब 2021 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से उपनिवेशवादी शिक्षा नीति से (Suresh Bhardwaj on Education Policy) हटकर भारतीय शिक्षा नीति पर काम किया जा रहा है. भाजपा द्वारा जारी विजन डॉक्यूमेंट में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई थी. उसी के अनुसार प्रदेश सरकार आवश्यकता अनुसार स्कूल और कॉलेज खोल रही है.

Suresh Bhardwaj on Education Policy
मंत्री सुरेश भारद्वाज

शिमला: शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल अग्रणी राज्य बनकर उभरा है. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पिछली सरकारें पूर्व की सरकारों द्वारा की गई घोषणाओं को बंद कर देते थे लेकिन जयराम सरकार ने पूर्व सरकारों द्वारा की गई सही घोषणाओं को धरातल पर (Suresh Bhardwaj on Education Policy) उतारा और नए स्कूल तथा कॉलेज भी खोले. लेकिन शिक्षा नीति पर जितना कार्य आजादी के बाद से होना चाहिए था वो नहीं हुआ. अब 2021 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से उपनिवेशवादी शिक्षा नीति से हटकर भारतीय शिक्षा नीति पर काम किया जा रहा है.

उन्होंने शिक्षक दिवस की भी बधाई दी. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पहले साक्षरता दर 4.8 प्रतिशत थी. आज 83 प्रतिशत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली जनगणना में 99 प्रतिशत होगी. 350 स्कूल कॉलेज थे आज सरकार क्षेत्र में ही 148 कॉलेज ही हैं. 2 विश्वविद्यालय भी हैं. दूसरा विश्वविद्यालय मंडी में अब खुला. उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस ने तकनीकी विश्वविद्यालय को लावारिस छोड़ दिया गया था.

मंत्री सुरेश भारद्वाज

भाजपा द्वारा जारी विजन डॉक्यूमेंट में गुणात्मक शिक्षा प्रदान (Education Policy in himachal) करने की बात कही गई थी. उसी के अनुसार प्रदेश सरकार आवश्यकता अनुसार स्कूल और कॉलेज खोल रही है. इसके अलावा प्री प्राइमरी कक्षाओं की शुरुआत भी वर्तमान प्रदेश सरकार ने की है. करीब 8 से 9 हजार स्कूलों में यह प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जा रही हैं. उन्होंने स्वर्ण जयंती सुपर हंडरेड योजना का जिक्र किया, जिसके तहत स्मार्ट क्लासरूम स्थपित किए जा रहे हैं.

इसके अलावा हर साल 9 नए कॉलेज ऑफ एक्ससिलेन्स शुरू करने पर भी प्रयास किया जा रहा है. कॉलेजों में वर्चुअल क्लासरूम की शुरुआत भी की जा रही है. वर्तमान जयराम सरकार लैपटॉप भी मेधावी छात्रों को आवंटित कर रही है. हिमाचल देश भर में पहला राज्य है जिसने कोरोना काल में 9 अप्रैल को वर्चुअल कक्षाएं शुरू की थी. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पिछली सरकार के समय कोड ऑफ कंडक्ट लगने वाले दिन एक ही दिन में 21 कॉलेज खोले गए. इन कॉलेजों को धन का कोई प्रावधान नहीं किया गया. केवल एक लाख रुपये पर कॉलेज खोले.

इसके विपरीत भाजपा सरकार ने फाइनेंस से मंजूरी के बाद पूरे बजट के साथ कॉलेज खोले. छात्रवृत्ति घोटाले को पकड़ना और इसकी जांच करने के बाद सीबीआई को जांच देना वर्तमान भाजपा सरकार की बहुत बड़ी देन है. वर्तमान सरकार ने 2008 से 2017 के अध्यापकों की एसीआर लिखकर उनको प्रमोशन दी. जिसके बाद प्राध्यापकों की प्रमोशन संभव हो सकी और वह प्रिंसिपल बन सके. पीटीए, पैट और पैरा अध्यापकों को न्याय दिलाते हुए उन्हें नियमित करवाया गया. छात्रों को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, कॉलेजों में जाकर छात्रों को जीएसटी रिटर्न भरने की प्रक्रिया भी बताई गई.

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास टिकट आवंटन के (Suresh Bhardwaj target congress) अलावा कोई काम नहीं है. आम आदमी पार्टी की नकल करते हुए कांग्रेस ने भी चुनावों को देखते हुए गारंटी देना शुरू कर दी है. एक सवाल के जवाब में सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पहले टिकट आवंटन अगर कांग्रेस कर भी देती है तो कोई बड़ी बात नहीं है. पहले टिकट आवंटन से कोई चुनाव नहीं जीते जाते. कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो चुकी है और हिमाचल से भी इन चुनावों में खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: भाजपा ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर चलाई योजनाएं: इंदु गोस्वामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.