ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस के पास नहीं कोई मुद्दा: सुरेश भारद्वाज

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:52 PM IST

सुरेश भारद्वाज ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि बजट सत्र के लिए विपक्ष (Himachal budget session 2022) के पास कोई मुद्दा नहीं है, अलबत्ता विपक्षी पार्टी अपने आप में ही एक मुद्दा है. उन्होंने कहा कि इस बार सत्र के दौरान विपक्ष को पूरा मौका दिया जाएगा, इसके लिए 2 दिन का प्राइवेट मेंबर डे रखा जाएगा, जिसमें विपक्ष किसी भी विषय को उठा सकता है.

Suresh Bhardwaj
सुरेश भारद्वाज

शिमला: बजट सत्र के लिए विपक्ष (Himachal budget session 2022) के पास कोई मुद्दा नहीं है, अलबत्ता विपक्षी पार्टी अपने आप में ही एक मुद्दा है. यह बातें जयराम सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक जो भी कार्य किए हैं और आगे जो भी कार्य किए जाएंगे, वह सब राज्यपाल के अभिभाषण में आएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष को पूरा मौका दिया जाएगा, इसके लिए 2 दिन का प्राइवेट मेंबर डे रखा जाएगा, जिसमें विपक्ष किसी भी विषय को उठा सकता है.

सुरेश भारद्वाज ने (Suresh Bhardwaj on Himachal congress) कहा कि भाजपा विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ-साथ 23 फरवरी को शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र का इस बार हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है. यह सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट है. ऐसे में विपक्ष जहां सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा.

वहीं, प्रदेश सरकार पूरी तैयारी के साथ विपक्ष के सवालों का जवाब देने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के बाद शिमला नगर निगम चुनाव होने वाले हैं और इसके कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दल बजट सत्र के बहाने प्रदेश की जनता के समक्ष अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे.

सुरेश भारद्वाज

भारद्वाज ने कहा कि 23 फरवरी से 15 मार्च तक चलने वाले विधानसभा सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा. मंत्रिमंडल ने राज्यपाल के अभिभाषण को स्वीकृति प्रदान कर दी है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में चर्चा होगी. जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपने विचार रखेंगे. चर्चा का उत्तर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देंगे.

सुरेश भारद्वाज ने (Suresh Bhardwaj on Himachal budget) कहा कि मुख्यमंत्री सप्लीमेंट्री बजट पेश करेंगे और अगले वित्त वर्ष के लिए बजट भी प्रस्तुत करेंगे. जिसके बाद बजट पर चर्चा होगी. हिमाचल की पूरी आर्थिक व्यवस्था और प्रदेश के अन्य विषयों पर सदन में चर्चा होना प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को मुख्यमंत्री बजट की चर्चा का उत्तर देंगे.

इसके बाद बजट अनुमानों का विभाग से चर्चा होगी. जिसमें विपक्ष को प्राथमिकता दी जाती है कि वह कौन से विषयों को पहला लगाना चाहेंगे और किन पर बाद में चर्चा करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को वर्ष 2022-23 का बजट पारित होगा. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस बजट सत्र में कुछ बिल भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिन पर चर्चा होगी और उसके बाद बिल पारित होंगे.

उन्होंने कहा कि सभा संचालन के नियमों के तहत की सभी विधायक अपने-अपने विषय रखने के लिए नोटिस दे सकते हैं. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष के अनुमति के बाद चर्चा होगी. भारद्वाज ने कहा कि बजट सत्र में 2 दिन प्राइवेट मेंबर डे (Private member day Himachal) हैं. जिनमें गैर सरकारी संकल्प विधानसभा के सदस्य दे सकते हैं. एक बैठक में 4 प्रस्तावों पर चर्चा होती है, इस सत्र में 8 प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में महिला जनवादी समिति ने किया प्रदर्शन, सरकारी डिपो में समय पर राशन उपलब्ध करवाने की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.