ETV Bharat / city

सिरमौर जिले के सराहां में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, जानें कौन कहां फरहराएगा तिरंगा

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 9:07 PM IST

हिमाचल प्रदेश में इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला सिरमौर के सराहां में (Independence Day Celebrations In Sirmaur) आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराहां में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए भी मंत्रियों की भी ड्यूटी तय की गई है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

independence Day Celebrations in himachal
हिमाचल में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

शिमला: 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह 15 अगस्त 2022 को सिरमौर जिले के सराहां में आयोजित (State Level Independence Day Celebrations In Sirmaur) किया जाएगा. प्रदेश सरकार के (State Level Independence Day Celebrations) प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. इस अवसर पर बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे.

प्रवक्ता ने बताया कि जिला कांगड़ा का जिला स्तरीय समारोह धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसी प्रकार जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी जिले के भंगरोटू में, शहरी विकास, आवास, सहकारिता, विधि और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी किन्नौर जिले के रिकांगपिओ, तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा लाहौल-स्पिति जिले के केलंग में.

ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना में, उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह हमीरपुर में, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कुल्लू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल सोलन में, खेल मंत्री राकेश पठानिया चंबा जिले के बनीखेत में और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज और मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल जिला चंबा के बनीखेत में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में उपस्थित रहेंगे. इसी प्रकार उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी हमीरपुर में जिला स्तरीय समारोह में मौजूद रहेंगी. जबकि, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला धर्मशाला में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: शिमला के रिज पर बना तिरंगा सेल्फी प्वाइंट, लोगों में तस्वीरें खिंचवाने का दिखा क्रेज

Last Updated : Aug 14, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.