ETV Bharat / city

सरबजीत बॉबी ने IGMC प्रबंधन पर साधाना निशाना, लंगर को लेकर परेशान करने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:17 PM IST

लंगर मैन के नाम से मशहूर समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी ने आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन मुझे मेरा लंगर चलाने दें और बेवजह परेशान न करें.

Sarabjit Singh Bobby
सरबजीत सिंह बॉबी

शिमला: प्रदेश भर में लंगर मैन के नाम से मशहूर समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी ने आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स विक्टम बनाया जा रहा है.

सरबजीत सिंह बॉबी कर रहे मरीजों के ठहराने के लिए मांग

सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन मुझे मेरा लंगर चलाने दें और बेवजह परेशान न करें. दरअसल, अस्पताल प्रशासन की ओर से आईजीएमसी में बने रैन बसेरा के लिए अब अलग से टेंडर निकाले हैं जबकि, सरबजीत सिंह बॉबी साल 2014 से मरीजों को ठहराने के लिए इसे मांग रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सरकार ने कोविड के कारण उद्घाटन टाला

सरबजीत सिंह बॉबी ने आरोप लगाया कि बीते अगस्त महीने में शिमला शहरी विधायक और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसका उद्घाटन करना था. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने ये कहकर उद्घाटन टाल दिया कि कोविड के कारण अभी किसी तरह के कार्यक्रम नहीं हो सकते हैं. ऐसे में अब इसके लिए अलग से टेंडर निकाले गए और इसे किसी दूसरे को प्रयोग के लिए दिया जा रहा है.

हर रोज एक घंटा रिज मैदान पर धरना देने की चेतावनी

समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी का कहना है कि जब तक रेन बसेरा मरीजों को ठहरने के लिए नहीं दिया जाता है, तब तक वह हर रोज रिज मैदान पर बनी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति के नीचे बैठेंगे. वह हर रोज 2 बजे से लेकर 3 बजे तक प्रशासन का विरोध करेंगे. उनका कहना है कि वह इतने सालों से लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह की राजनीति की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

अस्पताल राजनीति का अड्डा नहीं होना चाहिए

सरबजीत सिंह बॉबी का कहना है कि अस्पताल राजनीति का अड्डा नहीं होना चाहिए. यहां पर दूर दूर से लोग एक उम्मीद लेकर आते हैं. मुझे न तो बीजेपी से कुछ लेना है और न ही कांग्रेस से मुझे कुछ चाहिए. मैं सिर्फ लोगों की सेवा करना चाहता हूं. मैंने कभी भी किसी भी मुद्दे पर राजनीति नहीं की है. कुछ लोग अस्पताल प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने से चुनाव जीतने-जीताने तक, देवभूमि की महिलाएं हैं अव्वल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.