ETV Bharat / city

नवीनीकरण ऊर्जा में SJVNL का बड़ा कदम, परियोजना पर सालाना 1 हजार करोड़ होंगे खर्च

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 9:02 PM IST

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने बिहार में 200 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी विद्युत परियोजना हासिल कर लिया है. नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे जल विद्युत निगम का यह एक क्रांतिकारी कदम है. इस परियोजना के निर्माण और विकास की संभावित लागत 1 हजार करोड़ रुपए है.

शिमला
शिमला

शिमलाः सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (Satluj Jal Vidyut Nigam Limited) ने बिहार में 200 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी विद्युत परियोजना हासिल कर ली है. एसजेवीएनएल (SJVNL) के प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने बताया कि कंपनी ने 13 अगस्त को आयोजित ई-रिवर्स नीलामी (e-Reverse Auction) के दौरान बिल आधार पर 3 रुपये 11 पैसे यूनिट की दर से 200 मेगावाट परियोजना की खुली प्रतिस्पर्धा टैरिफ बोली प्रक्रिया के माध्यम से हासिल किया.

नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में जल विद्युत निगम का यह एक क्रांतिकारी कदम है. एसजेवीएनएल ने बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा जारी 200 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना के लिए टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धा प्रक्रिया में भाग लिया. इस परियोजना के निर्माण और विकास की संभावित लागत 1 हजार करोड़ रुपए है. इस परियोजना में पहले वर्ष में 420.48 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन की संभावना और 25 वर्षों की परियोजना संचाई विद्युत उत्पादन लगभग 10 हजार 512 मिलियन यूनिट है. बीआरइडीए और एसजेवीएनएल के मध्य पीपीए पर 25 वर्षों के लिए हस्ताक्षर होंगे.

बता दें कि भारत सरकार ने 24X7 पावर फॉर ऑल के विजन को परिकल्पित किया और 175 मेगावाट नवीनीकरण ऊर्जा का लक्ष्य रखा है. भारत सरकार के लक्ष्य के अनुरूप इस जीवन में 2023 तक 5 हजार मेगावाट 2030 तक 12हजार मेगावाट और 2040 तक 25हजार मेगावाट क्षमता वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें:कैग रिपोर्ट पर घमासान! CM बोले: प्रदेश में नहीं हुआ कोई भी घोटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.