हिमाचल प्रदेश में बनेंगे 6 रोपवे, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 4:41 PM IST

Ropeway in himachal pradesh
सांकेतिक तस्वीर. ()

Ropeway in himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में 39 किलोमीटर लंबे छह रोपवे का निर्माण होगा. पांच रोपवे के निर्माण पर करीब 1,364 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि कुल्लू स्थित रोपवे निर्माण की लागत राशि अभी तय नहीं है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 39 किलोमीटर लंबे छह रोपवे का निर्माण होगा. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इनके निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. कांगड़ा में दो, कुल्लू, चंबा, सिरमौर और बिलासपुर में एक-एक रोपवे बनेगा. पांच रोपवे के निर्माण पर करीब 1,364 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि कुल्लू स्थित रोपवे निर्माण की लागत राशि अभी तय नहीं है.

केंद्र सरकार की ओर (Ropeway in himachal pradesh) से बनाए जा रहे इन रोपवे का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर होगा. राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने फरवरी 2022 में इन छह रोपवे के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्रालय को संस्तुति भेजी थी. पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से चार रोपवे बनेंगे. जिला कांगड़ा में पालमपुर थाचड़ी चौगान ग्लेशियर रोपवे और जिला बिलासपुर में बंदला से लुहणू मैदान रोपवे को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.

अन्य चार रोपवे में कुल्लू में बिजली महादेव, भरमौर (6 ropeways to be built in Himachal) से भरमाणी माता मंदिर, सिरमौर के शिरगुल महादेव मंदिर से चूड़धार और जिला कांगड़ा में चामुंडा से हिमानी चामुंडा तक रोपवे को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इनके निर्माण से प्रदेश में पर्यटन कारोबार बढ़ेगा और लोगों की आजीविका के साधन भी बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें- लाहौल स्पीति की चंद्रताल झील में डूबा व्यक्ति, गोताखोर करेंगे तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.