ETV Bharat / city

शिमला में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन, ED कार्रवाई के खिलाफ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे कार्यकर्ता

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 4:39 PM IST

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में ईडी द्वारा सोनिया गांधी को तलब करने को लेकर कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी (Sonia Gandhi ED Interrogation) है. इसी कड़ी में आज शिमला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदर्शन किया (Shimla Congress Protest) गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को चेताया कि यदि भाजपा सरकार ईडी का दुरुपयोग बंद नहीं करती तो आने वाले समय में प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Sonia Gandhi ED Interrogation
सोनिया गांधी को ईडी द्वारा तलब किए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

शिमला: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में ईडी द्वारा आज फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीसरे दिन पूछताछ जारी है. ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया है और जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे (Shimla Congress Protest) हैं. राजधानी शिमला में बीते दिन जहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे, वहीं आज कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के बाहर ही सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे हैं.

बता दें, कांग्रेस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से यह प्रदर्शन किया जा रह है. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने और ईडी के दुरुपयोग के आरोप लगाया. शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर लोगों में आक्रोश है और इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर केस बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है.

सोनिया गांधी को ईडी द्वारा तलब किए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

जितेंद्र चौधरी ने कहा कि देश में आज इस सरकार से किसान बागवान और आम लोग परेशान है. जिसकी आवाज कांग्रेस उठा रही है और कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए झूठे मुकदमे बनाए जा रहे है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है. ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द केंद्र की भाजपा सरकार ईडी का दुरूपयोग बंद नहीं करती तो आने वाले समय में प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने से कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी.

वहीं, जिला कुल्लू और हमीरपुर में भी इसी मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह आंदोलन किया गया. जिला कुल्लू में यह सत्याग्रह ढालपुर के देव सदन के बाहर राष्ट्रीय ध्वज के नीचे किया गया और केंद्र सरकार के द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है उसका विरोध जताया (Congress Protest In Kullu) गया. वहीं जिला हमीरपुर में यह प्रदर्शन डीसी कार्यालय के बाहर किया (Congress Protest In Hamirpur) गया. जो जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को ED द्वारा तलब करने पर भड़की कांग्रेस, सत्याग्रह कर जताया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.