ETV Bharat / city

सापनी गांव के लापता सुधीर को खोजने के लिए सतलुज में उतरी गोताखोरों की स्पेशल टीम

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 3:40 PM IST

किन्नौर के सापनी गांव का सुधीर नामक युवक (Sudhir of Sapni village is missing) 27 जनवरी 2022 को पोवारी व शौंग ठोंग नामक स्थान से लापता हुआ है. जिसके बाद किन्नौर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लापता युवक को ढूंढा जा रहा है. ऐसे में आज रविवार को किन्नौर प्रशासन द्वारा गोताखोरों की स्पेशल टीम की मदद ली गई है और लापता युवक को ढूंढने का काम शुरू किया गया है.

divers team landed in Sutlej river
सापनी गांव के लापता सुधीर

किन्नौर: जिला किन्नौर में एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है. जिला किन्नौर के सापनी गांव का सुधीर नामक युवक (Sudhir of Sapni village is missing) 27 जनवरी 2022 को पोवारी व शौंग ठोंग नामक स्थान से लापता हुआ है. जिसे खोजने मे पुलिस असफलता रही. जिसके बाद डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने NDRF की टीम की मदद ली, लेकिन 11 दिनों से लापता युवक का कोई पता नहीं चला है.

ऐसे में प्रशासन ने गोताखोरों की स्पेशल टीम को (divers team landed in Sutlej river) आज रविवार को शौंग-ठोंग पोवारी के मध्य सतलुज के बीचो-बीच माइनस 11 डिग्री ठंड मे लापता युवक को सर्च करने के लिए भेजा है. बता दें, कि लापता युवक के परिवारजनों ने युवक के सतलुज में गिरने का अंदेशा भी जताया है, जिसके बाद लगातार प्रशासन द्वारा युवक को सर्च किया जा रहा है.

एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि लापता युवक का नाम सुधीर है (Sapni village of Kinnaur) और उस युवक को लापता हुए 11 दिन हुए हैं और पुलिस NDRF की टीम के साथ सर्च अभियान मे मदद कर रही है ताकि लापता युवक को ढूंढा जा सके. गौर रहे कि जिला के शौंग ठोंग के मध्य पिछले वर्ष भी एक युवक इसी जगह से लापता हुआ था (divers team in Kinnaur) जिसके बाद अब सुधीर नमक सापनी का युवक रहस्यमयी तरीके से लापता हुआ है जिसे लगातार पुलिस प्रशासन व गौतखोर की स्पेशल टीम सर्च कर रही है.

ये भी पढ़ें: ऊना में घरेलू हिंसा का मामला, पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.