ETV Bharat / city

बर्फबारी के बाद नहीं कम हो रही लोगों की मुश्किलें, 359 सड़कों पर यातायात ठप

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 9:48 PM IST

roads closed in shimla
शिमला में सड़कें बंद

शिमला सहित कई क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. सोमवार को भी प्रदेश भर में तीन एनएच सहित 359 सड़कें बंद रही. शिमला में ही 230 सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है.

शिमला: हिमाचल में बर्फबारी के बाद भी कई जिलों में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. शिमला सहित कई क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. सोमवार को भी प्रदेश भर में तीन एनएच सहित 359 सड़कें बंद रही.

शिमला में ही 230 सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है. रोहड़ू रामपुर चौपाल में बर्फबारी ज्यादा होने के चलते अभी भी संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवजाही नहीं हो पाई है. इसके अलावा मंडी जोन में 95 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि कांगड़ा जोन में 31 सड़कें अभी भी बहाल नहीं हो पाई हैं. बर्फबारी को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 332 के करीब डोजर जेसीबी लगाए हैं, लेकिन बर्फ ज्यादा होने के कारण सड़कों को खोलने में मुश्किल हो रही है.

लोक निर्माण विभाग को सोमवार को 10732,77 लाख का नुकसान हुआ है. इसके अलावा बिजली विभाग और पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. शिमला जिला के ऊपरी इलाकों में अभी भी बिजली नहीं है. जिला में जगह-जगह बिजली की तारें टूटी हुई हैं, जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बता दें कि शिमला में 8 जनवरी को प्रदेश भर में भारी बर्फबारी हुई थी जिसके बाद प्रदेश में सड़को पर वाहनों की आवजाही ठप हो गई थी.

वीडियो रिपोर्ट
Intro:

हिमाचल में बर्फ़बारी के बाद भी कई जिलों में हालात सामान्य नही हो पा रहे है। शिमला सहित कई क्षेत्रों में सड़को पर वाहनों की आवाजाही नही हो पा रही है। सोमावर को भी प्रदेश भर में 3 एनएच सहित 359 सड़के बन्द रही। जिला में ही 230 सड़को पर यातायात ठप्प पड़ा है। रोहड़ू रामपुर चौपाल में बर्फ़बारी ज्यादा होने के चलते अभी भी सम्पर्क मार्गो पर वाहनों की आवजाही नही हो पाई है। इसके अलावा मंडी जोन में 95 सड़के अवरुद्ध है जबकि कांगड़ा जोन में 31 सड़के अभी भी बहाल नही हो पाई है। बर्फ़बारी को हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने 332 के करीब डोजर जेसीबी बर्फ हटाने के लिए लगाई गई है। लेकिन बर्फ ज्यादा होने के चलते सड़कों को खोंलने में मुश्किल हो रही है वही जहा बर्फ हटाई गई है वहा कोहरा जमने से वाहनों की आवाजाही नही हो पा रही है। Body:सोमावर को लोकनिर्माण विभाग को ही 10732,77 लाख का नुक्सान हुआ है। इसके अलावा बिजली विभाग और पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई है। शिमला जिला के ऊपरी इलाको में अभी भी बिजली गुल है जगह जगह बिजली की तारे टूटी हुई है। जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है।
Conclusion:बता दे शिमला में 8 जनवरी को प्रदेश भर में भारी बर्फबारी हुई थी जिसके बाद प्रदेश में सड़को पर वाहनों की आवजाही ठप्प हो गई थी सबसे ज्यादा शिमला जिला प्रभावित हुआ है। जिला के ऊपरी क्षेत्रो में अभी भी हालत सामान्य नही हुए है जिला में बर्फ़बारी के 6 दिन बाद भी 230 सड़के बन्द पड़ी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.