ETV Bharat / city

IGMC: सोमवार को आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:22 PM IST

सोमवार से आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर (IGMC resident doctors on strike) रहेंगे. यह हड़ताल नीट-2021 पीजी काउंसलिंग (neet-2021 pg counseling himachal) में देरी और गैर इमरजेंसी ड्यूटी (non emergency duty in igmc) काे वापस लेने के लिए की जाएगी. हालांकि हड़ताल के समय इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी.

doctors on strike in shimla
रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल

शिमला: नीट-2021 पीजी काउंसलिंग (neet-2021 pg counseling himachal) में देरी और गैर इमरजेंसी ड्यूटी (non emergency duty in igmc) काे वापस लेने के लिए अपने राष्ट्रव्यापी विरोध के साथ सोमवार से आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर (IGMC resident doctors on strike) रहेंगे और सुबह दाे घंटे की स्ट्राइक करेंगे. हालांकि हड़ताल के समय इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी.

आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (IGMC Resident Doctor Association) के अध्यक्ष डाॅ. विक्रम बरवाल (President Dr. Vikram Barwal) ने कहा कि वह पीजी उम्मीदवारों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हैं. उन्हाेंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर मानसिक और शारीरिक ताैर पर बोझ तले दबे हुए हैं और कुछ घंटें ही आराम कर पाते हैं, जबकि उन्हें कई-कई घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है. उन्हाेंने कहा कि पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के संबंध में फैसले में चल रही देरी के कारण भी डाॅक्टराें काे भारी परेशानियाें का सामान करना पड़ रहा है.

डाॅ. विक्रम बरवाल (President Dr. Vikram Barwal) ने कहा कि पहली और दूसरी लहर के बाद अब काेविड-19 (covid-19 in himachal) की तीसरी लहर आने की तैयारी है. ऐसे में फिर से डाॅक्टराें काे दिन रात एक करना पड़ेगा. उन्हाेंने केंद्र सरकार और सुप्रीम काेर्ट से भी आग्रह किया है कि इस प्रक्रिया को फास्ट ट्रैक में सुनवाई करें और इसमें आवश्यक संशोधन करें ताकि इसमें डाॅक्टराें काे न्याय मिल सके. उन्हाेंने कहा कि वह साेमवार से दाे घंटे की स्ट्राइक (IGMC resident doctors on 2 hour strike) करेंगे और स्ट्राइक को तब तक जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगाें पर काेई स्थाई समाधान नहीं किया जाएगा.

ये भी पढे़ं: कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर का बड़ा बयान: मनरेगा की दिहाड़ी के लिए मजदूरों को अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.