ETV Bharat / city

एडवांस स्टडी इमारत का मरम्मत कार्य शुरू, 66 करोड़ होंगे खर्च

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:52 PM IST

Repair of Indian Institute of Advanced Studies
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी

हिमाचल की एक ऐतिहासिक धरोहर का करीब 132 साल बाद जीर्णोद्धार होगा. वर्ष 1888 में बना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी का मरम्मत कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है.

शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में वर्ष 1888 में बना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. हिमाचल की एक ऐतिहासिक धरोहर का करीब 132 साल बाद जीर्णोद्धार होगा. इस धरोहर के जीर्णोद्धार पर 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला गुरुवार को रखी गई है और जीर्णोद्धार का काम भी शुरू हो गया है. 1888 में बने इस ऐतिहासिक भवन की हालत खस्ता हो चुकी है जिसके चलते वाईसरीगल लॉज जीर्णोद्धार के कार्य का प्रस्ताव तैयार किया गया था. जीर्णोद्धार कार्य का रास्ता अब साफ हो गया है और इसके लिए बजट भी मंजूर हो गया है. जीर्णोद्धार का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. जीर्णोद्धार के लिए 66 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं.

भवन के जीर्णोद्धार का कार्य अलग-अलग चरणों में होगा जिसमें पहले चरण में इसके किचन विंग का काम गुरुवार से शुरू हुआ है. इस विंग की मरम्मत पर 12 करोड़ खर्च किए जाएंगे. किचन विंग के काम को 2022 तक दो साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, पूरे परिसर का काम 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है जिस पर 66 करोड़ खर्च होगा.

वीडियो रिपोर्ट

संस्थान के इस जीर्णोद्धार कार्य के बारे में संस्थान के निदेशक प्रो.मकरंद आर परांजपे ने जानकारी देते हुए कहा कि हैरिटेज बिल्डिंग होने के नाते इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी का काम एएसआई की देखरेख में होगा. ऐसा करने से बिल्डिंग की ऐतिहासिक पहचान को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में 50 फीसदी लेबर के साथ काम शुरू किया गया है. इस भवन का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी की देखरेख में हैरिटेज कंसल्टेंट द्रोण ओर एपीकॉम जो मुंबई की कंसल्टेंट कंपनी है वह भी इस कार्य में सहयोग करेगी.

निदेशक ने बताया कि इस भवन के स्थापित होने के बाद से आज तक इस भवन का मरम्मत कार्य नहीं हुआ है. हालांकि, समय-समय पर हल्की मरम्मत का कार्य चलता रहता है. भवन की मरम्मत का कार्य स्वीकृत कराने के लिए कई बाधाएं सामने आई. यही वजह है कि काफी समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी लेकिन सरकार की ओर से सकारात्मक सहयोग के कारण आज मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है.

इस संस्थान के भवन की हालत खस्ता बनी हुई है. भवन के अंदर कॉउंसिल चैम्बर की छत भी टूटी हुई है जहां से बारिश के समय पानी टपकता है. अब जब जीर्णोद्धार कार्य होगा तो यह सब खामियां भवन की दूर की जाएंगी. बता दें कि शिमला में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी का भवन जो ब्रिटिशकालीन समय में वाईसरीगल लॉज के नाम से जाना जाता था. इसका निर्माण साल 1888 में हुआ था.

भारत के वाइसराय लॉर्ड डफरीन के घर के रूप बनाए गए इस भवन के अंदर व बाहर कुछ ऐतिहासिक चीजें हैं, जिनको रिपेयर किया जाएगा. इसका ऐतिहासिक महत्व उसी तरह से बरकरार रहे यह इसके जीर्णोद्धार कार्य में बेहद महत्वपूर्ण भाग है, जिसका खास ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज व AIIMS का निर्माण कार्य बंद, रेलवेलाइन-फोरलेन भी नहीं पकड़ पाए रफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.