ETV Bharat / city

चन्नी और कैप्टन का इतिहास दोहराएंगे जयराम, राजनीतिक पटल से ओझल हो गई है कांग्रेस: राजन सुशांत

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 8:36 PM IST

पूर्व में भाजपा के सांसद डॉक्टर सुशांत ने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा और कांग्रेस के फ्रेंडली मैच से दुखी हो चुकी है. इस बार हिमाचल संयुक्त मंच जनता को विकल्प देगा. डॉ. राजन सुशांत (Rajan sushant targeted BJP and Congress) मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपने आए थे, जिसमें प्रदेश के लोगों की समस्याओं का जिक्र किया गया है.

Bilaspur Kings 11 Kandraur won in cricket competition
बिलासपुर में सांसद खेल महाकुम्भ 2 का समापन

शिमला: पूर्व में भाजपा के सांसद और कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. राजन सुशांत ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल भाजपा और कांग्रेस पर वार किया है. राजन सुशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी और कैप्टन अमरिंदर सिंह का इतिहास दोहराएंगे. राजन सुशांत ने कांग्रेस को भी जमकर कोसा और कहा कि अपनी नाकामियों के कारण कांग्रेस देश के राजनीतिक पटल से ओझल हो गई है.

डॉक्टर सुशांत ने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा और (Rajan sushant targeted BJP and Congress) कांग्रेस के फ्रेंडली मैच से दुखी हो चुकी है. इस बार हिमाचल संयुक्त मंच जनता को विकल्प देगा. डॉक्टर राजन सुशांत ने कहा कि कांग्रेस इस भ्रम में है कि भाजपा के बाद उन्हें खुद ही सत्ता मिल जाएगी, लेकिन वास्तव में कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इतना सब होने के बावजूद भी वर्तमान समय में प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कई नेता मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. प्रदेश की जनता एक नए विकल्प की तलाश में है.

राजन सुशांत ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए राजन सुशांत ने कहा कि यह लोग पंजाब के चुनाव परिणामों से अति उत्साहित हो चुके हैं. लेकिन अगर पूरे दृश्य को देखें तो पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं और उनमें से चार राज्यों में आम आदमी पार्टी की स्थिति शून्य के समान है. आम आदमी पार्टी को न तो उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में एक भी सीट मिल पाई और न ही दूसरे राज्यों में. केवल गोवा में दो विधायक आम आदमी पार्टी के जीतकर जरूर आए हैं.
Rajan sushant targeted BJP and Congress
राजन सुशांत ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना

ऐसे में अगर पूरे देश की दृष्टि से देखें तो आम आदमी पार्टी की स्थिति ठीक (Rajan Sushant on Aam Aadmi Party) नहीं है और हिमाचल प्रदेश में भी उनको कोई विशेष समर्थन नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से हैं और वर्तमान में हिमाचल में आम आदमी पार्टी का जितना भी ढांचा खड़ा हुआ है उसका 90 प्रतिशत उनके द्वारा ही खड़ा किया गया है.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस व भाजपा के बीच विधानसभा चुनावों में मुकाबला, पहाड़ पर फूलेंगी 'आप' की सांसें: सुधीर शर्मा

Last Updated : Mar 29, 2022, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.