ETV Bharat / city

Summer Festival Shimla: गुरु रंधावा के नाम रही समर फेस्टिवल की आखिरी शाम, गायक की एक झलक पाने को उमड़ा जन सैलाब

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 8:14 AM IST

शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल (Summer festival shimla) की आखिरी शाम पंजाबी गायक गुरु रंधावा के नाम रही. समर फेस्टिवल में पहुंचे लोगों पर गुरु रंधावा का जादू सर चढ़कर बोला. इस दौरान गुरु रंधावा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का जमकर मनोरंजन किया. वहीं, पंजाबी गायक (Punjabi singer Guru Randhawa) की एक झलक पाने को रिज मैदान पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. समर फेस्टिवल की आखिरी शाम का हिस्सा बनने के लिए काफी संख्या में लोग रिज पर पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Summer Festival Shimla
शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल

शिमला: शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल (Summer festival shimla) की आखिरी शाम पंजाबी गायक गुरु रंधावा के नाम रही. समर फेस्टिवल में पहुंचे लोगों पर गुरु रंधावा का जादू सर चढ़कर बोला. इस दौरान गुरु रंधावा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का जमकर मनोरंजन किया. वहीं, पंजाबी गायक (Punjabi singer Guru Randhawa) की एक झलक पाने को रिज मैदान पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. समर फेस्टिवल की आखिरी शाम का हिस्सा बनने के लिए काफी संख्या में लोग रिज पर पहुंचे थे.

लोगों की भीड़ को काबू करने में पुलिस और जिला प्रशासन की सांसें भी फूल गई थी. यहां तक की अति महत्वपूर्ण आरक्षित सीटों पर भी लोगों ने कब्जा जमा लिया था. वहीं, मुख्यमंत्री के लिए वीवीआईपी ब्लॉक को खाली करने के लिए प्रशासन को खूब जद्दोजहद करनी पड़ी. यहां तक की मंच संचालकों द्वारा कई बार लोगों से अपील की गई कि मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों के लिए आरक्षित सीटों को खाली करें, तब जाकर कहीं वीआईपी ब्लॉक को खाली करवाया गया.

शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल.

ऐतिहासिक रिज मैदान पर इतनी भीड़ थी कि वहां तिल धरने लायक भी जगह नहीं थी. लोगों को पास तो मुहैया करवाए गए थे, लेकिन रिज पर बैठने की व्यवस्था बहुत सीमित थी. जिसके चलते लोगों को निराश होकर बाहर से ही अपने चहेते कलाकार गुरु रंधावा के गीतों का आनंद उठाना पड़ा. गुरु रंधावा की एक झलक पाने के लिए युवाओं में खूब होड़ देखने को मिली. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने इस अवसर पर ग्रीष्मोत्सव की स्मारिका का भी विमोचन किया. गुरु रंधावा से पहले पहाड़ी लोक गायक विक्की चौहान (Pahari Folk Singer Vicky Chauhan) ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.