ETV Bharat / city

सांसद प्रतिभा सिंह बोलीं, सीएम जयराम कर्मचारियों को कर रहे गुमराह, किसान बागवानों को भी दयनीय दशा

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 8:37 PM IST

Pratibha Singh Target CM Jairam Thakur, हिमाचल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश के कर्मचारियों, किसान और बागवानों के साथ अन्याय कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Pratibha Singh Target CM Jairam Thakur
सांसद प्रतिभा सिंह

शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कर्मचारियों के साथ वोट की राजनीति कर उनके साथ अन्याय करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने आजादी के पर्व 15 अगस्त को कर्मचारियों को उनके देय भत्ते का एरियर देने की जो घोषणा की थी, उसे वह अभी तक नहीं दे पाए हैं. इससे साफ है कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों के साथ (Pratibha Singh Target CM Jairam Thakur) राजनीति कर उन्हें गुमराह कर रहें है, जो बहुत ही दुखदाई है. कर्मचारियों को उनका हक तुरंत जारी किया जाना चाहिए.

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने निर्णय लागू करने में असहाय और बेबस नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष व तीन सदस्यों की नियुक्ति और अंतिम समय पर पूरी तैयारियों के बाद शपथ समारोह को टालना जयराम सरकार की कमजोर कार्य प्रणाली को दर्शता है. उन्होंने सरकार से इन नियुक्तियों व इस शपथ समारोह को टाले जाने के कारणों की पूरी जानकारी प्रदेश की जनता को देने को कहा है.

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी हार को सामने देख कर बौखलाहट में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से जहां एक ओर भारी जानमाल का नुकसान हो रहा है, कई लोग (Pratibha Singh on rain damage in Himachal) हादसों में अपनी जान गवां रहें है तो दूसरी ओर भाजपा के नेता, मुख्यमंत्री सहित अपनी चुनावी सभाओं में मस्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार भारी बारिश ने जो कहर ढाया है वह बहुत ही दुखदाई है.

सांसद प्रतिभा सिंह ने सेब बागवानों की दशा पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में पांच हजार करोड़ की सेब आर्थिकी बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रही है. सेब बागवानों के प्रति सरकार की उपेक्षा ने इनकी कमर तोड़ कर रख दी है. उन्होंने कहा कि सड़कों विशेषकर संपर्क सड़कें बंद होने से बागवानों को अपनी फसल की चिंता सता रही है. फसलों को मंडी तक पहुंचाने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार व प्रशासन की ओर से उन्हें कोई भी मदद नहीं मिल रही है जो बहुत ही चिंता की बात है. प्रतिभा सिंह ने सरकार से मांग की है कि वह बागवानों के हित की रक्षा करें, जिससे प्रदेश में बागवानों की आर्थिकी में कोई विपरीत असर न पड़े.

ये भी पढ़ें: किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी बोले, कई गांव में आज भी वोट डालने के लिए मीलों पैदल चलते हैं लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.