ETV Bharat / city

हिमाचल में पीएम मोदी का स्वागत, लेकिन प्रदेश के लिए करें आर्थिक पैकेज की घोषणा: विधायक विक्रमादित्य सिंह

author img

By

Published : May 29, 2022, 7:47 PM IST

Updated : May 29, 2022, 9:12 PM IST

केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं और यहां पर रिज मैदान पर रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री के हिमाचल आने पर स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले मनाली और धर्मशाला आ चुके हैं, लेकिन अभी तक हिमाचल प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा उन्होंने नहीं की है, जबकि देश में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए काफी सौगातें दी हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं तो हिमाचल की आर्थिक स्थिति को देखते हुए विशेष पैकेज की घोषणा करें.

MLA Vikramaditya Singh on PM Modi visit
विधायक विक्रमादित्य सिंह

शिमला: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं और यहां पर रिज मैदान पर रैली को संबोधित करेंगे. उनके इस दौरे से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें भी लगी हुई हैं. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस भी लगातार पीएम मोदी से आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग कर रहा है. कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री के हिमाचल आने पर स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले मनाली और धर्मशाला आ चुके हैं, लेकिन अभी तक हिमाचल प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा उन्होंने नहीं की है, जबकि देश में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए काफी सौगातें दी हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं तो हिमाचल की आर्थिक स्थिति को देखते हुए विशेष पैकेज की घोषणा करें. इसके अलावा बागवानों को भी राहत देने के लिए सेब पर आयात शुल्क बढ़ाया जाए.

वीडियो.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि से पहले ही बागवानों को काफी नुकसान होता है. वहीं, दूसरी तरफ विदेशों से सेब आने से प्रदेश के बागवानों को सेब का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. ऐसे में सरकार आयात शुल्क को बढ़ाए ताकि प्रदेश के बागवानों को सेब का अच्छा मूल्य मिल सके. सरकार ने पहले ही खाद सहित अन्य दवाइयों पर सब्सिडी पहले ही खत्म कर दी है. दूसरी ओर ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान का भी समय पर मुआवजा नहीं मिल पाता है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश के किसान बागवानों के हितों को भी ध्यान में रखना होगा.

शिमला ग्रामीण विधानसभा में विकास कार्यों पर सवाल उठाने वालों को दी यह नसीहत: विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण में पिछले साढ़े 4 साल से के दौरान विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाने वालों को अपनी आंखों का इलाज करवाने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में तीन-तीन आईटीआई और डिग्री कॉलेज हैं. वहीं, साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल के दौरान 90 करोड़ के विकास के कार्य शिमला ग्रामीण विधानसभा में किए गए हैं. उनका लेखा-जोखा लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान वे शिमला ग्रामीण की जनता के बीच जाएंगे.

Last Updated : May 29, 2022, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.