ETV Bharat / city

रामपुर: फाग मेले में देवी-देवताओं का आना शुरू, हाफ मैराथन का भी होगा आयोजन

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 6:17 PM IST

हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है. यहां लोगों की देवी-देवताओं के प्रति अटूट आस्था है. हिमाचल में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों से भी देवी-देवताओं का संबंध है. इसी तरह रामपुर बुशहर का फाग मेला एक ऐतिहासिक मेला है. यह मेला रामपुर में (Phag Fair Organized In Rampur) राजाओं के काल से आयोजित किया जा रहा है. यह मेला बसंत आगमन को लेकर आयोजित किया जाता है. 21 देवी-देवताओं को फाग मेले के लिए निमंत्रण दिया गया है. जिसको लेकर शनिवार से देवी देवताओं का आना शुरू हो गया है.

Phag Fair Organized In Rampur
फाग मेले में देवी देवताओं का आना शुरू

रामपुर: रामपुर बुशहर में फाग मेले के लिए देव आगमन शुरू हो चुका है. राज दरबार में देवताओं का आना सुबह से ही शुरू हो गया है. उनके स्वागत के (Phag Fair Organized In Rampur) लिए यहां पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद की अध्यक्ष और पार्षद मौजूद रहे. इस दौरान नगर परिषद के सदस्यों द्वारा सभी देवी-देवताओं का स्वागत किया जा रहा है.

जानकारी देते हुए नगर परिषद की अध्यक्ष प्रीति कश्यप ने बताया की 21 देवी-देवताओं को फाग मेले के लिए निमंत्रण दिया गया है. जिसको लेकर शनिवार से देवी देवताओं का आना शुरू हो गया है. शाम तक सभी देवी-देवता राज दरबार में पहुंचेगे. इन सभी देवताओं का स्वागत नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है. अभी तक दरबार में पांच देवी-देवता पहुंच चुके हैं.

वहीं, जानकारी देते हुए पार्षद रोहीताश ने बताया कि इस (Phag Fair Organized In Rampur) बार फाग मेले को अधिक आकर्षित बनाने के लिए बाजार से लेकर शोभा यात्रा में जो देवलु बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उन्हें नगर परिषद द्वारा सम्मानित किया जाएगा. वहीं, इस दौरान प्रशासन की ओर से देव धुन का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया की इस बार रात्रि प्रोग्राम का भी आयोजन किया जा रहा है जो पदम सीनियर सेंकेंडरी स्कूल में होगा.

रामपुर का फाग मेला

वहीं, जिला स्तरीय फाग मेला रामपुर के उपलक्ष में उप मंडलीय प्रशासन रामपुर दत्तात्रेय स्पोर्ट्स के सहयोग से 20 मार्च को प्रातः 6:30 बजे स्कूल पद्म बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर से हाफ मैराथन 2022 का आयोजन करेगा. जिसमें अंडर-19 के युवाओं को 8 किलोमीटर और 30 वर्ष के आयु के आदमी और औरतों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ शामिल है. इसमें प्रथम आने वाले को ₹2100, द्वितीय आने वाले को 1100 रुपये और तृतीय आने वालों को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त ओपन आदमी और औरतों के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ रखी गई है जिसमें प्रथम आने वाले को 5100 रुपये, द्वितीय आने वाले को 3100 रुपये और तृतीय आने वाले को 2100 रुपये दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर शहर में घरों से निकल रहा पानी, आखिर क्या है सच? चमत्कार या फिर.. कुछ और !

Last Updated : Mar 19, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.