ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price: राहत! आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए हिमाचल में क्या है रेट

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 8:08 AM IST

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं और कई शहरों में तो डीजल भी 100 रुपये से ज्यादा में बिक रहा है.

petrol-and-diesel-price-of-himachal-on-26th-august
फोटो.

शिमला: घरेलू तेल कंपनियों ने गुरुवार, 26 अगस्त 2021 के लिए पेट्रोल डीजल के एक रेट (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज किसी भी तरह का बदलवा नहीं हुआ है. मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई थी. उसके बाद से कीमतें स्थिर हैं.

देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम अभी भी 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं और कई शहरों में तो डीजल भी 100 रुपये से ज्यादा में बिक रहा है. हिमाचल के लाहौल स्पीति में भी पेट्रोल सौ का आंकड़ा पार कर गया है. वहीं, कई जिलों में पेट्रोल के रेट सौ रुपये के आस-पास है.

वीडियो.

बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्‍स की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्‍तर पर हैं. 19 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्‍न शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है.

जिलापेट्रोलडीजल
शिमला99.50 रुपये प्रति लीटर88.69 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर97.82 रुपये प्रति लीटर87.24 रुपये प्रति लीटर
चंबा98.80 रुपये प्रति लीटर88.08 रुपये प्रति लीटर
मंडी98.43 रुपये प्रति लीटर87.72 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर98.86 रुपये प्रति लीटर88.20 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर99.23 रुपये प्रति लीटर89.90 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा97.94 रुपये प्रति लीटर87.38 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर101.97 रुपये प्रति लीटर89.95 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू99.31 रुपये प्रति लीटर88.54 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति101.09 रुपये प्रति लीटर90.03 रुपये प्रति लीटर
सोलन97.86 रुपये प्रति लीटर87.30 रुपये प्रति लीटर
ऊना96.96 रुपये प्रति लीटर86.48 रुपये प्रति लीटर
Last Updated : Aug 26, 2021, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.