ETV Bharat / city

हिमाचल में शादी समारोह में खाना परोसने की अनुमति, इवेंट रजिस्टर पोर्टल पर आ रहे धड़ाधड़ आवेदन

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 12:41 PM IST

Permission to serve food in Himachal in  marriage ceremony
हिमाचल में शादी समारोह में खाना परोसने की अनुमति

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona cases in himachal) को देखते हुए सरकार ने शादियों, धार्मिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पहले अनुमति अनिवार्य की है. जारी आदेश में कहा गया है कि भोजन परोसने वक्त डिस्पोजेबल कप और प्लेट का ही प्रयोग करना होगा. इसके अलावा आयोजकों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol in hp) भी फॉलो करना होगा.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (corona cases in himachal) की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने शादियों, धार्मिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पहले अनुमति अनिवार्य की गई है. जिसके बाद बड़ी संख्या में शादियों के आयोजन के लिए आवेदन आ रहे हैं. इवेंट रजिस्टर पोर्टल (event register portal shimla) में अब तक 1071 आवेदन आ चुके हैं. जिनमें शादियों के लिए 70, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 456 और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए 246 आवेदन आए हैं.

लगातार बढ़ती आवेदनों और असमंजस की स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग (hp disaster management on covid rule) को अपने पुराने आदेशों में क्लेरिफिकेशन करनी पड़ी. विभाग द्वारा जारी क्लेरिफिकेशन ऑर्डर में यह कहा गया है कि सांस्कृतिक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भोजन परोसने की अनुमति होगी, लेकिन इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा. जारी आदेश में कहा गया है कि भोजन परोसने वक्त डिस्पोजेबल कप और प्लेट का ही प्रयोग करना होगा. इसके अलावा आयोजकों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल भी फॉलो करना होगा.

बता दें कि 5 जनवरी 2022 को जयराम कैबिनेट की बैठक हुई थी. प्रदेश कैबिनेट की बैठक (jairam cabinet meeting in shimla) के बाद जारी आदेशों के अनुसार इंडोर कार्यक्रम में अधिकतम 100 और आउटडोर कार्यक्रम में अधिकतम 300 लोग ही भाग ले सकेंगे. इसके अलावा इंडोर कार्यक्रम में हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों के भाग लेने की ही अनुमति है. जिसके बाद 6 जनवरी से लोगों ने इवेंट रजिस्टर पोर्टल पर आवेदन करना शुरू कर दिए थे.

पोर्टल पर आए आवेदनों के अनुसार बिलासपुर जिला से 103, चंबा से 78, कांगड़ा से 247, मंडी से 101, शिमला से 49, कुल्लू से 11 आवेदन आए हैं. ऊना जिला से 143, सिरमौर से 34, सोलन से 823 और हमीरपुर 221 से आवेदन आए हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी जहरीली शराब मामला: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7, दो और लोगों ने तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.