ETV Bharat / city

कांग्रेस नेत्री विद्या स्टोक्स का जन्मदिन, दशकों तक रहीं हिमाचल की राजनीति में सक्रिय...राठौर ने दी बधाई

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 12:25 PM IST

आज हिमाचल कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विद्या स्टोक्स का आज (himachal congress leader vidya stokes birtday) जन्मदिन है. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर समेत पार्टी (pcc chief kuldeep rathore wishes vidya stokes) के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. विद्या स्टोक्स का हेयरस्टाइल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Himachal Indira gandhi vidya stokes) से मेल खाता है. विद्या स्टोक्स का इंदिरा गांधी से लेकर मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अच्छे संबंध रहे हैं.

vidya stokes  birthday
विद्या स्टोक्स का जन्मदिन

शिमलाः कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विद्या स्टोक्स का आज जन्मदिन (himachal congress leader vidya stokes birtday) है. कांग्रेस नेत्री विद्या स्टोक्स का जन्म 8 दिसंबर 1927 को शिमला जिले के कोटगढ़ में हुआ. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर समेत पार्टी (pcc chief kuldeep rathore wishes vidya stokes) के कई नेताओं ने विद्या स्टोक्स को उनके 94वें जन्मदिन (Vidya Stokes 94th birthday ) के मौके पर बधाई दी है.

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने ट्वीट (kuldeep rathore on vidya stokes birthday) किया, ''हिमाचल कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स जी को मेरी व कांग्रेस परिवार की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.''

  • हिमाचल कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व् पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मैडम विद्या स्टोक्स जी को मेरी व कांग्रेस परिवार की और से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!!

    मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवंम् दीर्घायु की कामना करता हूं!! #HimachalPradesh #birthday pic.twitter.com/4FteGwFoon

    — Kuldeep Singh Rathore (@KSRathoreINC) December 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दशकों तक हिमाचल की राजनीति में सक्रिय: गौर रहे कि विद्या स्टोक्स दशकों तक हिमाचल की राजनीति में सक्रिय रहीं हैं. 2017 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा और सक्रिय राजनीति से किनारा कर लिया है. विद्या स्टोक्स कांग्रेस अध्यक्ष रहने के साथ आठ बार विधानसभा के चुनाव भी जीते हैं और कई बार मंत्री भी बनी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बन पाई. विद्या स्टोक्स का हेयरस्टाइल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Himachal Indira gandhi vidya stokes) से मेल खाता है. विद्या स्टोक्स का इंदिरा गांधी से लेकर मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अच्छे संबंध रहे हैं.

कभी सीएम पद की रेस में थी स्टोक्स: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विद्या स्टोक्स का राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है. वे कभी वीरभद्र सिंह विरोधी गुट की मानी जाती थीं. विद्या स्टोक्स एक समय सीएम पद की रेस में अग्रणी थी, लेकिन माहिर राजनीतिज्ञ वीरभद्र सिंह की राजनीतिक चतुराई के आगे विद्या पद नहीं पा सकीं.

1993 में राकेश वर्मा से हारी थी चुनाव: वर्ष 2003 के चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के कई विधायक विद्या खेमे के थे, लेकिन बाजी वीरभद्र सिंह के हाथ ही लगी. विद्या स्टोक्स ने अपने राजनीतिक जीवन में आठ चुनाव जीते. वर्ष 1993 में वे राकेश वर्मा से चुनाव हारी थीं.

अंतिम पारी में हर जगह से मिली निराशा: विद्या स्टोक्स ने सक्रिय राजनीति से अलग होने की इच्छा जाहिर करते हुए 2017 में ठियोग सीट को वीरभद्र सिंह के लिए छोड़ने का ऐलान किया था. सब कुछ सही से चल रहा था और वीरभद्र सिंह भी ठियोग से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो चुके थे.

आज हिमाचल को एप्पल स्टेट (apple state himachal) के नाम से जाना जाता है तो उसकी नींव स्टोक्स परिवार (vidya stokes relation with apple) ने ही रखी थी. ऊपरी शिमला के थानाधार इलाके में स्टोक्स परिवार का विशाल बगीचा है, जिसमें अनेक विदेशी किस्मों के सेबों का उत्पादन होता है.

ये भी पढ़ें: दादा सैमुअल स्टोक्स ने दी थी हिमाचल को सेब की सौगात, अब पोते ने दिया पहाड़ को 50 बीघे का तोहफा

Last Updated : Dec 8, 2021, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.