ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेंगे विधायक राकेश सिंघा, बनाई रणनीति

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 5:11 PM IST

Rakesh Singha on budget session
बजट सत्र पर राकेश सिंघा

ठियोग से विधायक राकेश सिंघा ने हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. शिमला में पत्रकार वार्ता कर (Pc of MLA Rakesh Singha) राकेश सिंघा ने जानकारी दी की वह किन किन मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर होंगे. वहीं, उन्होंने जनता से भी बजट सत्र को लेकर सुझाव मांगे हैं.

शिमला: 23 फरवरी से शुरू होने वाले हिमाचल विधानसभा बजट सत्र को लेकर (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. विधायक सरकार को स्वर्ण आयोग के गठन, आउटसोर्स कर्मचारियों को नीति बनाने, 102 व 108 के कर्मचारियों को निकाले जाने, न्यू पे स्केल में विसंगतियों, ओपीएस को लागू करने और सेब बागवानों के मुद्दों को लेकर बजट सत्र में घेरेंगे.


शिमला में पत्रकार वार्ता कर (Pc of MLA Rakesh Singha) राकेश सिंघा ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता और कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है. जानबूझकर सरकार कर्मचारियों के मसलों को आगे से आगे लटका रही है. महंगाई और रोजगार देने को लेकर सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है. आउटसोर्स कर्मचारियों और न्यू पे स्केल को लेकर सरकार अभी भी उलझन में है. सरकार कर्मचारियों के मसलों को हल करें और आम जनता के लिए राहत देने का काम करें ऐसी मांग विधायक राकेश सिंघा ने की है.

बजट सत्र पर राकेश सिंघा
उन्होंने कहा कि आउट सोर्स मुद्दे पर मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि ठेकेदार बैठक में नहीं आये. सिंघा ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि मंत्री बुलाए ओर ठेकेदार नहीं आए. उन्होंने कहा कि ऑउट सोर्स मुद्दे पर सरकार गम्भीर नहीं है. वहीं, 108,102 कर्मचारियों को निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को 108,102 के लिए रखा गया है उन्हें भी नियुक्ति पत्र नहीं दिए हैं. सिंघा ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करना नहीं चाहती है क्योंकि जहां-जहां भाजपा सरकार बनी वहां पुरानी पेंशन खत्म कर दी गयी है. विधायक राकेश सिंघा ने बजट सत्र के (Rakesh Singha on budget session) लिए मुद्दों पर लोगों से भी सुझाव मांगे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इन चार शहरों में बनेंगे रोप वे, 3 की डीपीआर भी तैयार: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.