ETV Bharat / city

आईजीएमसी में मरीज ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 3, 2022, 6:59 PM IST

Patient commits suicide in IGMC
आईजीएमसी में मरीज ने फंदा लगाकर की खुदकुशी.

हिमाचल प्रदेश में आए दिन खुदकुशी के मामले (suicide case in himachal) सामने आ रहे हैं. ताजा मामला आईजीएमसी शिमला में आया है. जहां, मंगलवार को मानसिक रूप से परेशान मरीज ने फंदा लगाकर खुदकुशी (Patient commits suicide in IGMC) कर ली. एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Monika Bhutungru on suicide case ) ने मामले की पुष्टि की है. पढ़ें, पूरा मामला...

शिमला: आईजीएमसी में उपचाराधीन मानसिक रोगी ने आत्महत्या (Patient commits suicide in IGMC) कर ली है. मामला सुबह 10:30 बजे के करीब पेश आया. मृतक करसोग का रहने वाला था और मानसिक रूप से परेशान था. इसका पिछले काफी समय से राजधानी शिमला के आईजीएमसी में इलाज (suicide case in igmc) चल रहा था.

जानकारी के अनुसार सोमवार को मरीज की पत्नी करसोग से शिमला इलाज के लिए लाई थी. मरीज की हालत खराब होने के कारण डॉक्टरों ने आईजीएमसी के साइकेट्री वार्ड में दाखिल किया था. इसकी पत्नी भी इसके साथ आईजीएमसी में मौजूद थी. सुबह 10:30 बजे के करीब वह वार्ड से उठकर शौचालय गया. उसकी पत्नी व अन्य रिश्तेदार बाहर वार्ड में ही बैठे हुए थे. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो लोगों ने देखा कि शौचालय में कोई फंदे से लटका (suicide case in shimla) हुआ है. फंदे में शव लटका देख आईजीएमसी में हड़कंप मच गया.

इसके बाद सुरक्षा कर्मी वहां आए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा. वहीं, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सौंप दिया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Monika Bhutungru on suicide case ) ने बताया कि आईजीएमसी में सुसाइड का मामला सामने आया है पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद कर जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.