ETV Bharat / city

फेसबुक पर मुलाकात...फिर 45 हजार ठग कर फुर्र हुआ युवक

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:35 PM IST

शिमला में तीन लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की गई है. तीनों ही मामलों में ठगी अलग अलग तरीके से की गई है.

Online fraud in Shimla
शिमला में ऑनलाइन ठगी

शिमला: जिला शिमला में ऑनलाइन ठगी के फिर तीन मामले सामने आए हैं. इसमें दो मामलों में महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं. तीनों ही मामलों में ठगी अलग अलग तरीके से की गई है. हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस लगातार ऑनलाइन ठगी के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है. इसके बावजूद रुटीन की तकनीक को अपनाते हुए ठग इन मामलों को अंजाम दे रहे हैं.

पहले मामले में युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर 45 हजार रुपये ठगे गए हैं. मशोबरा की रहने वाली युवती ने इस मामले में शिकायत ढली थाने में दर्ज करवाई है. इस मामले में युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात जिगनेश नाम के लड़के से फेसबुक पर हुई. लड़के ने खुद को विदेशी बताया और उसे झांसे में फंसा कर 45 हजार हड़प लिए.

वहीं, दूसरा मामला बालूगंज पुलिस थाना के तहत सामने आया है. इसमें सिदराह इमरान ने पुलिस को शिकायत दी है. उनसे फोन पर बैंक खाते के बारे में जानकारी मांगी गई. इस पर ठग को बैंक की डिटेल से लेकर ओटीपी भी दे दिया. इसके बाद उनके खाते से 60 हजार रुपये निकाले गए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

वहीं, तीसरे मामले में चक्कर में कोर्ट के नजदीक रहने वाले 67 साल के बालकृष्ण के खाते से किसी व्यक्ति ने 1 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए हैं. पुलिस ने इनके खाते को पूरी तरह से खंगालने के लिए बैंक प्रबंधन से रिकॉर्ड मांगने की तैयारी की है. पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ठगी करने वाले शातिरों का पता लगाया जाएगा. एसपी शिमला ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन ठगी से सावधान रहे. किसी भी अज्ञात को अपनी पर्सनल डिटेल न बताए और बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी न दें.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर पीओ सेल ने पकड़े दो उद्घोषित अपराधी, समन मिलने पर कोर्ट में नहीं हुए थे पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.