ETV Bharat / city

दिल्ली से आया व्यापारी निकला कोरोना पॉजिटिव, SDM ने सील किया होटल का कमरा

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 12:30 PM IST

ठियोग में दिल्ली से आया व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद बाद एसडीएम ठियोग ने होटल के कमरे को सील कर दिया है. साथ ही वहां पर पुलिस का पहरा लगा दिया है. इसके अलावा होटल में और भी व्यापारी रह रहे हैं. जिनको पूरे एहतियात बरतने के आदेश दिए गए हैं.

one new corona positive case in theog shimla
कोरोना पॉजिटिव

ठियोग/शिमला: प्रदेश में लगातार कारोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 1800 के पार पहुंच चुका है. वहीं, ठियोग में पिछले कल एक व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

जानकारी के अनुसार व्यापारी दिल्ली से 21 जुलाई को आया था, जोकि ठियोग में व्यापारियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था. शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम ठियोग ने होटल के कमरे को सील कर दिया है. साथ ही वहां पर पुलिस का पहरा लगा दिया है. इसके अलावा होटल में और भी व्यापारी रह रहे हैं. जिन्हें पूरे एहतियात बरतने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि ऊपरी शिमला में सेब का सीजन अब रफ्तार पकड़ने लगा है, जिसके चलते सेब मंडियों में लोगों की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

वहीं, एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा कहा कि लोगों को अब ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से बिना मास्क घर से बाहर न निकले की अपील की है.

ये भी पढ़ें : राउंड ट्रिप पर शिमला से बाहर जाने के लिए ये शर्त की गई अनिवार्य, डीसी ने जारी किए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.