ETV Bharat / city

पुरानी पेंशन बहाली पदयात्रा पहुंची शिमला, मंडी के सेरी मंच से 23 फरवरी को हुई थी शुरुआत

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 6:28 PM IST

old pension restoration padyatra
पुरानी पेंशन बहाली पदयात्रा.

मंडी के सेरी मंच से शुरू हुई पदयात्रा शिमला पहुंच गई है और पदयात्रा के दौरान कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों का पूरा सहयोग मिला है. कर्मचारियों का कहना है कि अब तीन मार्च को शिमला में प्रदर्शन (protest in shimla) करेंगे और सरकार तीन मार्च को पुरानी पेंशन की बहाली का एलान नहीं करती है तो उग्र आंदोलन शुरू होगा.

शिमला: न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 23 फरवरी को मंडी जिले से शुरू की गई पदयात्रा मंगलवार को शिमला पहुंच गई. जिला शिमला पहुंचने पर जिला शिमला के अध्यक्ष कुशाल शर्मा व कार्यकारिणी ने उनका जोर शोर से स्वागत किया. अब 3 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली (old pension restoration demand) को लेकर शिमला में कर्मचारी विधानसभा के बाहर हल्ला बोलेंगे. हालांकि, प्रदेश सरकार की ओर से प्रदर्शन में भाग लेने वाले कर्मचारियों को लेकर चेतावनी भी दी है, लेकिन इसके बावजूद पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत हैं.

संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मंडी के सेरी मंच से शुरू हुई पदयात्रा शिमला पहुंच गई है और पदयात्रा के दौरान कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों का पूरा सहयोग मिला है. अब तीन मार्च को शिमला में प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार तीन मार्च को पुरानी पेंशन की बहाली का एलान नहीं करती है तो उग्र आंदोलन शुरू होगा.

पुरानी पेंशन बहाली पदयात्रा.

प्रदीप ठाकुर ने कहा है कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिसका खामियाजा कर्मचारी वर्ग भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही इस मसले को उचित कदम उठाया जाए अन्यथा यह आंदोलन उग्र आंदोलन का रूप धारण कर लेगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में करुणामूलक संघ का अनशन 215 दिन से जारी, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.