ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 7:56 AM IST

आज सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल और अन्य राज्यों में कोविड मरीजों के लिए सुविधाओं वाले मामले पर होगी सुनवाई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. विपक्षी दलों के नेता कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन और बिल को लेकर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे. आज इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर.

news today
news today

कोविड-19: SC में मरीजों के लिए सुविधाओं वाले मामले पर होगी सुनवाई

आज सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल और अन्य राज्यों में कोविड मरीजों के लिए सुविधाओं वाले मामले पर होगी सुनवाई, इसके बाद गुरूवार को हिमाचल हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने की तिथि है.

सुप्रीम कोर्ट(फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट(फाइल फोटो)

सीएम जयराम अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर करेंगे चर्चा.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)

आज शिमला में छात्र-अभिभावक मंच करेंगे धरना-प्रदर्शन

फीस वसूली को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा कोई फैसला न लेने पर छात्र-अभिभावक मंच ने जताई नाराजगी, आज शिक्षा निदेशालय के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन.

छात्र-अभिभावक मंच का प्रदर्शन
छात्र-अभिभावक मंच का प्रदर्शन

आज राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी दलों के नेता

विपक्षी दलों के नेता कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन और बिल को लेकर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे. राष्ट्रपति से मुलाकात करने वालों में एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के अलावा वामदलों के नेता शामिल होंगे.

राहुल गांधी-शरद पवार(फाइल फोटो)
राहुल गांधी-शरद पवार(फाइल फोटो)

किसान नेताओं को मनाने में नाकाम रहे शाह, आज की बैठक अधर में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच मंगलवार की रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच आज की प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता अधर में लटक गई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ कहा तो नहीं गया लेकिन शाह के साथ हुई बैठक के बाद कुछ किसान नेताओं ने कहा कि प्रस्तावित बैठक में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता.

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन

किसानों का आंदोलन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. आज सिंघु बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे किसान नेताओं की बैठक होगी. किसान नेता हनन मुल्ला के मुताबिक, सरकार आज लिखित में प्रस्ताव देगी, जिस पर किसान विचार करेंगे.

किसानों का प्रदर्शन
किसानों का प्रदर्शन

आज से दो दिवसीय बंगाल दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय बंगाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा करने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(फाइल फोटो)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(फाइल फोटो)

केंद्रीय कैबिनेट की आज होगी बैठक

आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी. कोरोना वायरस और किसान समेत कई मुद्दों पर बैठक में चर्चा हो सकती है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज जन्मदिन है. सोनिया गांधी ने देश में कोरोना संकट और कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों आंदोलन की वजह से इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(फाइल फोटो)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(फाइल फोटो)

आज अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस

आज अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस है. हर साल 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस की थीम 'यूनाइटेड अगेंस्ट करप्शन' है.

Last Updated :Dec 9, 2020, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.