ETV Bharat / city

शिमला में एनसीसी कैडेट्स का कैंडल मार्च, सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 3:36 PM IST

शिमला के कोटशेरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने कैंडल मार्च निकालकर सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे में (Tamil Nadu Chopper Crash) शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी (NCC cadets tribute to Bipin Rawat) और देश को उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया.

NCC Cadets of Kotshera College
एनसीसी कैडेट्स का कैंडल मार्च

शिमला: सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों की एयर क्राफ्ट में हुई दुर्घटना के बाद सारा देश शोक में डूबा हुआ है. जगह-जगह लोग अपने स्तर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को शिमला के कोटशेरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets of Kotshera College) ने श्रद्धांजलि स्वरूप कॉलेज परिसर से शेर ए पंजाब तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान सभी मौन अवस्था मे रहे और सीडीएस जनरल बिपिन रावत को विनम्र श्रद्धांजलि (NCC cadets tribute to Bipin Rawat) अर्पित की.

एनसीसी कमांडेंट लेफ्टिनेंट जयप्रकाश ने बताया कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 सेना के अधिकारियों की आकस्मिक मौत से सारा देश गम में डूबा है. उन्होंने बताया कि सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए एनसीसी कैडेट्स द्वारा कैंडल मार्च निकाला (Candle march of NCC cadets in Shimla) गया है. वहीं, एनसीसी कैडेट्स का (7 hp I (coy) NCC shimla) भी कहना है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत सभी युवाओं की प्रेरणा थे. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे (Tamil Nadu Chopper Crash) में हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया है.

वीडियो.

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जब शिमला दौरे पर आए थे तब उन्होंने एडवर्ड स्कूल के एनसीसी छात्रों के साथ सवाल-जवाब भी किए थे. बिपिन रावत ने कहा था कि अगर देश सेवा करनी है तो सेना को ज्वाइन करना. उन्होंने इस दौरान बचपन से लेकर सेनाध्यक्ष के पद पर पहुंचने के अनुभव भी शेयर किए थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल ने सेना को दिए 13 अफसर, सादगी के साथ संपन्न हुई पासिंग आउट परेड

Last Updated : Dec 11, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.