ETV Bharat / city

गाड़ियों के फर्जी पंजीकरण की हो CBI जांच, सरकारी खजाने को लगी है करोड़ों की चपत: मुकेश अग्निहोत्री

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:13 PM IST

पालमपुर और नूरपुर में कीमती वाहनों के पंजीकरण फर्जीवाड़े की कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सीबीआई जांच की मांग की है. मुकेश ने आरोप लगाया कि कीमती वाहनों के नूरपुर व अन्य स्थानों पर हुए पंजीकरण में सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये की चपत लगी है. इस फर्जी पंजीकरण में बड़े लोग शामिल है और इन सब का खुलासा होना चाहिए.

Congress leader Mukesh Agnihotri, कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री
डिजाइन फोटो.

शिमलाः कांगड़ा जिला के पालमपुर और नूरपुर में कीमती वाहनों के पंजीकरण फर्जीवाड़े की कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सीबीआई जांच की मांग की है. मुकेश ने आरोप लगाया कि कीमती वाहनों के नूरपुर व अन्य स्थानों पर हुए पंजीकरण में सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये की चपत लगी है. इस फर्जी पंजीकरण में बड़े लोग शामिल है और इन सब का खुलासा होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वीएस-4 वाहनों के पंजीकरण पर रोक लगाई थी, लेकिन दो-तीन करोड़ रुपये की गाड़ियों के मालिकों ने वीएस-4 के बजाय वीएस-6 के दस्तावेज लगाकर वाहनों को पंजीकृत करवाया.

एक वाहन में 25 से 30 लाख की चोरी

एक वाहन में कम से कम 25 से 30 लाख रुपये की टैक्स चोरी की गई है और आठ अप्रैल 2021 को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन ने ऐसे सभी वाहनों के पंजीकरण रद करने के आदेश दिए हैं.

कांग्रेस ने कार्रवाई करने की उठाई मांग

मुकेश ने कहा की रजिस्ट्रेशन निरस्त करने को लेकर पत्र निकाला गया है, लेकिन ये रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई किसने और किसकी शाह पर की है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.

प्रभावशाली लोगों ने टैक्स से बचने के लिए गाड़ियों का प्रदेश में करवाया पंजीकरण

बता दें कि देश के काफी प्रभावशाली लोगों ने टैक्स बचाने के लिए बेशकीमती गाड़ियों का प्रदेश में पंजीकरण करवाया है. इसमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी शामिल है. वीरेंद्र सहवाग की मर्सिडीज गाड़ी का पंजीकरण नूरपुर में हुआ. इसका नंबर (एचपी 38-एफ 8988) है.

ये भी पढ़ेंः शिमला में क्वारंटाइन सेंटर से IGMC के सुरक्षा कर्मियों को जबरन निकाला जा रहा है बाहर, जानें वजह

Last Updated : Apr 17, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.