ETV Bharat / city

Shimla MC Parking: गाड़ी पार्क करने पर विवाद, ज्यादा पैसे नहीं दिए तो की मारपीट, FIR दर्ज

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 5:30 PM IST

शिमला में नगर निगम की पार्किंग में गाड़ी पार्क करने काे लेकर हुए विवाद में बात मारपीट तक जा पहुंची. सदर थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत (Man Assaulted In Shimla MC Parking) पर पार्किंग कर्मी के खिलाफ गाली गलौज करने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और इस मामले में जल्द ही दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी.

Shimla MC Parking
शिमला नगर निगम की पार्किंग

शिमला: राजधानी शिमला में पार्किंग को लेकर एक बार फिर विवाद होने लगा है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामले में लिफ्ट स्थित नगर निगम की पार्किंग में (Man Assaulted In Shimla MC Parking) गाड़ी को पार्क करने को लेकर विवाद हुआ है. इस मामले में अब सदर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. शिकायतकर्ता हिमांशु चतांटा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपनी गाड़ी को पार्क करने के लिए पार्किंग में जब ले गए तो यहां पर जगह होने के बावजूद भी पार्किंग कर्मी ने गाड़ी पार्क करने के बदले ज्यादा पैसों की डिमांड की.

वहीं, जब उन्होंने इसका जब विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और शिकायतकर्ता को गाली-गलौज देने लगे. शिकायतकर्ता का कहना है कि वह उन लोगों को नहीं जानते हैं ऐसे में पुलिस को शिकायत दी है कि उक्त लोगों पर कार्रवाई की जाए. वहीं, जब इस मामले में निगम की पार्किंग के स्टाफ से बात (Man Assaulted In Shimla MC Parking) की गई तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं, सदर थाने के एसएचओ संदीप चौधरी का कहना है कि निगम की पार्किंग में गाड़ी पार्क को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और इस मामले में जल्द ही दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी.

गौरतलब है कि शिमला में पार्किंग (Shimla MC Parking) को लेकर पहले भी कई बार दो पक्षों में मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं. 3 साल पहले शिमला में पार्किंग को लेकर ही हवा में फायरिंग हुई थी. उसके बाद माहौल काफी गर्मा गया था. शिमला में बाहरी राज्यों से पर्यटक आते हैं और गाड़ी पार्क करते हैं लेकिन उनसे पार्किंग के बदले में अधिक दाम वसूले जाते हैं और जब वह इसका विरोध करते है तो उनके साथ मारपीट की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.