ETV Bharat / city

वन मंत्री राकेश पठानिया के बयान पर मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार, भाषा पर संयम रखने की दी नसीहत

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 5:56 PM IST

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal Assembly Budget Session) के दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा रेप पर दिए गए बयान पर विपक्ष (Mukesh Agnihotri on Rakesh Pathania) ने उन्हें भाषा पर संयम रखने की नसीहत दी है. बता दें कि राकेश पठानिया ने बीते दिन सदन में विपक्ष द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे रेप की घटनाओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि रेप करने के लिए सरकार से कोई पर्ची लेकर नहीं जाता है. ऐसे में विपक्ष राकेश पठानिया पर हमलावर हो गया है.

Leader of Opposition Mukesh Agnihotri
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (Himachal Assembly Budget Session) के दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा रेप पर दिए गए बयान पर विपक्ष (Mukesh Agnihotri on Rakesh Pathania) ने उन्हें भाषा पर संयम रखने की नसीहत दी है. राकेश पठानिया ने बीते दिन सदन में विपक्ष द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे रेप की घटनाओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि रेप करने के लिए सरकार से कोई पर्ची लेकर नहीं जाता है. अब नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने उनके बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने = कहा कि कानून व्यवस्था बनाना सरकार काम है और प्रदेश में कानून व्यस्था कैसी है, इसका अंदाजा इसी से अदांजा लगया जाता है कि एक प्रदेश में कितने कत्ल और रेप हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में बेहतर कानून व्यस्था बनाने की बात कही थी, लेकिन बीते 5 सालों में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि गुड़िया और होशियार सिंह मामले में भाजपा ने जमकर राजनीति की थी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1500 रेप (Mukesh Agnihotri comment on Rape) के मामले हो चके हैं, ऐसे में सरकार से इस ओर ध्यान देने की बात कही गई थी और इस पर एक मंत्री का ऐसा बयान गैर जिम्मेदाराना है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार कानून व्यवस्था नहीं बना पाई, तो जनता उन्हें खुद जवाब देगी.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री.

वहीं, कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने राकेश पठानिया के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ रहे हैं और अभी हाल ही में दो महिलाओं की हत्या कर उनके शवों को बोरियों में भर के फेंक दिया गया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसे मुद्दों को सदन में हमेशा उठता रहेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा में बूस्टर डोज शिविर का आयोजन, नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस विधायकों ने ली खुराक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.