ETV Bharat / city

विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:39 PM IST

Kinnaur MLA Jagat singh Negi on himachal Government
किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पद पर बैठने के बाद किन्नौर के विकास पर मंथन नहीं किया है. जगत नेगी ने कहा कि सिर्फ एक बार वे किन्नौर के दौरे पर आए. उसके बाद सरकार के तीन वर्ष खत्म होने को है, लेकिन मुख्यमंत्री ने किन्नौर का दौरा नहीं किया.

किन्नौर: रिकांगपिओ में प्रत्रकार वार्ता के दौरान विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि वे लंबे समय से किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. जिला के अधिकतर क्षेत्रों में कांग्रेस के किये गए सभी कार्यों में पिछले दिनों मुख्यमंत्री के उद्घाटन पट्टिकाओं में जगह-जगह खुद व बीजेपी नेताओं के नाम अंकित किये गए है.

इस उद्घाटन में कौन सी योजना व किस सरकार के कार्यकाल में हुई है. उन सभी चीजों को दरकिनार कर उसी योजना का दोबारा शिलान्यास व उद्घाटन किया गया है, जोकि सरासर गलत है.

वीडियो.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिला किन्नौर में करीब 64 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक किस योजना का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ है, इस बात की पूरी जानकारी उन्हें नहीं दी गई है. क्योंकि जिला के विभिन्न पंचायतों में कांग्रेस की सरकार के किए गए योजनाओं का दोबारा शिलान्यास किया गया है. जोकि नियमों के बिल्कुल विरुद्ध है.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री बनने के बाद एक भी बार किन्नौर के विकास पर मंथन नहीं किया है. जगत नेगी ने कहा कि सिर्फ एक बार वे किन्नौर के दौरे पर आए हैं. उसके बाद सरकार के तीन वर्ष खत्म होने को है, लेकिन मुख्यमंत्री ने किन्नौर का दौरा नहीं किया. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मुख्यमंत्री के दौरे हो रहे हैं.

जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि किन्नौर में जितने भी उद्घाटन व शिलान्यास किये जा रहे हैं, वो सब पूर्व सरकार के समय की देन है. कोई भी नया शिलान्यास जिला में नहीं हुआ है और न ही उद्घाटन किये काम अभी पूरे हुए है. आधे अधूरे कामों का उद्घाटन कर सरकार व किन्नौर बीजेपी नेता आम जनता को केवल भ्रमित करने का काम कर रही हैं जो कि गलत है.

ये भी पढ़ेंः पांवटा साहिब में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, मूकदर्शक बना प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.