ETV Bharat / city

Landslide in Himachal: शिमला और कुल्लू में 2 लोगों की मौत पर CM जयराम और अनुराग ठाकुर ने जताया दुख

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 4:08 PM IST

बुधवार को कुल्लू में बादल फटने और शिमला में लैंडस्लाइड से हुई 2 मौत पर सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुख जताया है. जयराम ने कहा लोगों के हताहत होने से दुखी हूं. वहीं, अनुराग ठाकुर ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है.

कुल्लू और शिमला में हादसा
कुल्लू और शिमला में हादसा

शिमला: हिमाचल में बारिश का दौर जारी (rain in himachal) है. कुल्लू में बादल फटने से एक लड़की की मौत हो गई. वहीं, राजधानी शिमला में भूस्खलन में एक लड़की की मौत हो गई. सीएम जयराम ठाकुर ने इसको लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कुल्लू और शिमला में लोगों के हताहत होना दुखद है. वहीं, उन्होंने लोगों से नदी-नालों की तरफ नहीं जाने की अपील की है.

कुल्लू और शिमला में हादसा

अनुराग ने भी जताया दुख: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कुल्लू और शिमला में हुए भूस्खलन पर चिंता जाहिर कर दुख जताया. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन से बचाव कार्य में लोगों की सहयोग करने की बात भी कही. बता दें कि आज सुबह कुल्लू में बादल फट गया. वहीं, शिमला में जगह-जगह बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुई. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 जुलाई तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

अनुराग ठाकुर का ट्वीट
अनुराग ठाकुर का ट्वीट

ये भी पढ़ें : Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 6 लोग लापता, कई घर पानी में बहे

ये भी पढ़ें : शिमला में भूस्खलन से 14 साल की लड़की की मौत, दो घायल

Last Updated : Jul 6, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.