ETV Bharat / city

IAS परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल से की भेंट, हिमाचल में अभी तक के अनुभव किए साझा

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 9:57 PM IST

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मंगलवार को राजभवन में 2020 कैडर के चार आईएएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंट की. इन चार प्रोबेशनर्ज में ओम कान्त ठाकुर, अभिषेक कुमार गर्ग, गुरसिमर सिंह और दिव्यांशु सिंघाल शामिल हैं. इन प्रोबेशनर्ज से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल एक सुन्दर राज्य है और यहां के लोग बहुत सरल हैं. सेवा के दौरान उन्हें अधिक से अधिक लोगों से मिलना चाहिए, ताकि उन्हें लोगों की समस्याओं की जानकारी मिल सके.

Governor Rajendra Vishwanath Arlekar
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ( फाइल फोटो).

शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मंगलवार को राजभवन में 2020 कैडर के चार आईएएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंट की. इन अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश कैडर आवंटित किया गया है. ये परिवीक्षाधीन अधिकारी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान फेयरलॉन शिमला में राज्य विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

इन चार प्रोबेशनर्ज में ओम कान्त ठाकुर, अभिषेक कुमार गर्ग, गुरसिमर सिंह और दिव्यांशु सिंघाल शामिल हैं. इन प्रोबेशनर्ज से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल एक सुन्दर राज्य है और यहां के लोग बहुत सरल हैं. सेवा के दौरान उन्हें अधिक से अधिक लोगों से मिलना चाहिए, ताकि उन्हें लोगों की समस्याओं की जानकारी मिल सके.

उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी हासिल करने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश भर की यात्रा करनी चाहिए. उन्होंने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने और लोगों के कल्याण के लिए समर्पण की भावना से कार्य करने की सलाह दी, जिससे अफसरशाही के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आए.

उन्होंने जिला लाहौल-स्पीति के अपने हाल ही के दौरे के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि प्रदेश के तीव्र विकास का कारण यहां के लोगों की अफसरों के पास सुगम पहुंच है, लेकिन प्राकृतिक आपदा से विकास की गति बाधित होती है.

राज्यपाल अर्लेकर ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम कागज रहित कार्य प्रणाली को अपनाएं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और युवा अधिकारियों को इस क्षेत्र के विकास के लिए नई योजनाओं के साथ कार्य करने की आवश्यकता है.

प्रदेश में इस प्रकार का वातावरण विकसित किया जाना चाहिए कि लोग पर्यटन गतिविधियों में भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले को पर्यटन से जोड़ना चाहिए और वर्षभर जिलावार पर्यटन गतिविधियां संचालित की जानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को सफल एवं यादगार कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर सभी परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने अपनी शैक्षणिक योग्यताएं और हिमाचल प्रदेश में अभी तक के अपने अनुभव सांझा किए. संयुक्त निदेशक हिपा ज्योति राणा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं.

ये भी पढ़ें- अगर हिंदू, मुसलमान के पूर्वज एक हैं तो RSS और BJP उन्हें अपना क्यों नहीं समझती : मायावती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.