ETV Bharat / city

HPU Foundation Day: अलग अंदाज में मनाया जाएगा एचपीयू का स्थापना दिवस, जेपी नड्डा होंगे मुख्य अतिथि

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 12:29 PM IST

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 18 जुलाई से 23 जुलाई तक एलुमनाई दिवस और स्थापना दिवस (HPU Foundation Day) मनाने जा रहा है. लेकिन इस बार का स्थापना दिवस बेहद खास रहने वाला है. विश्वविद्यालय इस बार स्थापना दिवस के साथ-साथ एलुमनाई दिवस भी मनाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

HPU Foundation Day
HPU Foundation Day

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 18 जुलाई से 23 जुलाई तक एलुमनाई दिवस और स्थापना दिवस मनाने जा (HPU Foundation Day) रहा है. लेकिन इस बार का स्थापना दिवस बेहद खास रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्थापना दिवस के मौके पर छह दिवसीय कार्यक्रम बनाने मनाने की रूपरेखा तैयार की है. इस दौरान विश्वविद्यालय की ओर से एलुमनाई दिवस भी मनाया जाएगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा.

जेपी नड्डा होंगे मुख्य अतिथि: इन विद्यार्थियों में राजनीतिक, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों के एलुमनाई शामिल होंगे. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से छह दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर समेत अन्य कैबिनेट मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

इस दौरान एचपीयू का विजन डॉक्यूमेंट भी लॉच किया (HPU Vision Document) जाएगा और एलुमनी भवन की आधारशिला भी रखी जाएगी. शनिवार को विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एचपीयू के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान विभागों में एलुमनाई को बुलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि वह अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकें. इसके अलावा 10 विश्वविद्यालयों के कुलपति सहित कई अन्य लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय छात्रावास की होगी शुरुआत: उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से एलुमनाई भवन बनाने की भी तैयारी की जा रही है. इस भवन के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है. इसके अलावा उन्होंने विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों से भी इस भवन निर्माण में बढ़-चढ़कर सहयोग देने की अपील की है. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीयकरण सुविधाओं की दिशा में काम करने का प्रस्ताव रखा है और 100 छात्रों को समायोजित करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय छात्रावास (International Hostel in HPU Shimla) के साथ शुरुआत की जाएगी.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्थापना 22 जुलाई, 1970 को हुई थी. इसके बाद से हर साल विश्वविद्यालय अपना स्थापना दिवस मनाता है. विश्वविद्यालय इस साल भी अपना स्थापना दिवस मनाएगा, लेकिन इस बार स्थापना दिवस के साथ एलुमनाई दिवस भी मनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.