ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस के 55 उम्मीदवार फाइनल, दो दिन में जारी होगी लिस्ट, 13 सीटों पर फंसा पेच

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:56 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 55 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल (Himachal Congress Final Candidate) कर दिए हैं. वहीं, 13 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है और अब प्रदेश चुनाव समिति दोबारा इन पर मंथन करेगी. जिसकी बैठक शनिवार देर (HP Congress meeting) रात ही शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

HP Congress Central Election Committee meeting
हिमाचल कांग्रेस की बैठक

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 55 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं. शनिवार को दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 68 सीटों (HP Congress Central Election Committee meeting) पर चर्चा हुई, जिसमें से 55 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं और दो दिन के भीतर कांग्रेस अपनी पहली सूची भी जारी कर सकती है. वहीं, 13 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है और अब प्रदेश चुनाव समिति दोबारा इन पर मंथन करेगी. जिसकी बैठक शनिवार देर रात ही शुरू हो गई है. (Himachal congress candidate list) (Himachal election date).

इन नामों पर बनी सहमति: बताया जा रहा है की दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Himachal Congress Final Candidate) में ठियोग से कुलदीप राठौर, चौपल से रजनीश किमटा, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, नालागढ़ से हरदीप बाबा, भोरंज से सुरेश कश्यप, बिलासपुर से बंबर ठाकुर, मंडी से चंपा ठाकुर, भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी, कांगड़ा से सुरेंद्र काकू, सरकाघाट से पवन का नाम तय किया गया है. इसके अलावा शिमला शहरी, देहरा, कुटलैहड़, चुराह सहित कुछ अन्य सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में अब इन 13 सीटों पर दोबारा से मंथन हो रहा है.

क्या बोले सुक्खू: बैठक के बाद कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बैठक में 68 सीटों पर उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. जिसमें 55 सीटों पर सहमति बन गई है और दो दिन के भीतर ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी. जबकि 13 सीटों पर दोबारा से मंथन हो रहा है और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को नाम भेजे जाएंगे.

निगम भंडारी और यदुपति ठाकुर रेस से बाहर: वहीं, युवा कांग्रेस के तीन बड़े चेहरे निगम भंडारी, यदुपति ठाकुर और सुरजीत भरमौरी फिलहाल टिकट की रेस से बाहर हो गए हैं. बता दें कि निगम भंडारी ने किन्नौर, यदुपति ठाकुर ने सरकाघाट और सुरजीत भरमौरी ने भरमौर से टिकट की मांग की थी. इनके नामों पर काफी चर्चा हुई, लेकिन जैसा की पार्टी ने पहले ही कहा था कि मौजूदा विधायकों के टिकट नहीं काटे जाएंगे, उसी को देखते हुए ये तीनों युवा नेता टिकट की रेस से बाहर हो गए हैं.

बैठक में वर्चुअल जुड़ीं सोनिया गांधी: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सोनिया गांधी वर्चुअल जुड़ीं. सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका के साथ शिमला के छराबड़ा में हैं. ऐसे में वह शिमला से ही वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़ीं, लेकिन इस दौरान कनेक्टिविटी में काफी दिक्कत आई. बैठक में दीपा दास मुंशी, प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी गुरमीत कोटली, अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य नेता भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सियासी दंगल में प्रियंका का वार और अमित शाह का पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.