ETV Bharat / city

लाठीचार्ज पर भड़की हिमाचल युवा कांग्रेस, न्यायिक जांच की मांग...पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 12:49 PM IST

himachal youth congress attack on jairam government
हिमाचल युवा कांग्रेस

युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर सरकार (youth congress attacks on jairam government) के इशारे पर लाठीचार्च करने के आरोप लगाए. यदुपति ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी शिमला ने उन्हें गुंडा कहकर संबोधित किया. इसको लेकर जल्द ही कानूनी राय लेंगे और उन पर मानहानि का दावा भी करेंगे.

शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस (himachal youth congress) ने लाठीचार्च मामले की न्यायिक जांच की मांग है. युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि सोमवार को बेरोजगारी, महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता (youth congress protest in shimla) विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.

यदुपति ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को चौड़ा मैदान में रोक दिया. कार्यकर्ता वहां से बैरिकेडिंग पार कर विधानसभा के पास पहुंचे तो यहां पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और लात-मुक्के बरसाए. जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी सहित अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए, जबकि 30 के करीब कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर किया गया और उन पर मामले दर्ज किए गए.

वीडियो

युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर सरकार (youth congress attacks on jairam government) के इशारे पर लाठीचार्च करने के आरोप लगाए. यदुपति ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी शिमला ने उन्हें गुंडा कहकर संबोधित किया. इसको लेकर जल्द ही कानूनी राय लेंगे और उन पर मानहानि का दावा भी करेंगे.

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार युवा कांग्रेस के प्रदर्शन से घबरा गई है और उन्हें डराने की कोशिश की गई, लेकिन युवा कांग्रेस डरने वाली नहीं है. आने वाले समय में उग्र आंदोलन शुरू होगा और मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को प्रदेश भर में काले झंडे दिखाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने युवा कांग्रेस पर किए गए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग भी की.

ये भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने निगम भंडारी के फाड़े कपड़े, मीडिया को कवरेज से रोका

Last Updated :Mar 15, 2022, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.