ETV Bharat / city

Himachal Weather Update: इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, नदी नालों के पास न जाने की अपील

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 9:05 PM IST

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम अलर्ट में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना की बात कही गई. मौसम (Himachal Weather Update) विभाग ने 13 अगस्त तक बारिश की संभावना को लेकर लोगों को नदियों और नालों की तरफ जाने से मना किया गया है.

Himachal Weather Update
हिमाचल मौसम अपडेट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 13 अगस्त 2022 तक निम्न एवं उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान लोगों को नदी और नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है. कई जगहों पर भूस्खलन को लेकर भी सावधान किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम अलर्ट में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना की बात कही गई. मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक बारिश की संभावना को लेकर लोगों को नदियों और नालों की तरफ जाने से मना किया गया है. पहाड़ों के समीप जाने से भी बचने को कहा गया है. जारी अलर्ट में लोगों से अनुरोध किया गया कि भूस्खलन संभावित क्षेत्र एवं नदी नालों के समीप न जाएं व पशुओं को भी न जानें दें. ऐसा करने पर यह जानलेवा हो सकता है.

सतलुज नदी से रहें दूर: वहीं, करसोग में लोगों को सतलुज नदी से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है. पहाड़ों में लगातार जारी बारिश के कारण सतलुज नदी में गाद की मात्रा बढ़ गई है. ऐसे में सतलुज पर बनी नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (Nathpa Jhakri Hydro Power Station) बंद कभी भी बंद हो सकता है. जिसको देखते हुए पावर स्टेशन से मंगलवार शाम से अतिरिक्त पानी को छोड़े जाने का निर्णय लिया गया है. यहां से करीब 1100 क्यूमेक अतिरिक्त (Sutlej water level) पानी छोड़ा जाएगा. इस कारण सतलुज नदी का जल स्तर काफी अधिक बढ़ जाएगा. ऐसे में करसोग प्रशासन ने लोगों को सतलुज नदी से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- Alert! करसोग में सतलुज से दूर रहें लोग, नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन से छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.