ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग,डॉ. संजय ठाकुर ने अध्यक्ष के रूप में ली शपथ

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 7:07 AM IST

Sanjay Thakur oath Taking Ceremony, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के नए अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर को वीरवार को मुख्य सचिव आर.डी. धीमान ने अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई. डॉ. संजय ठाकुर की नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गई है.

Himachal Pradesh Staff Selection Commission
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग

शिमला: मुख्य सचिव आर.डी. धीमान ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में आयोजित एक समारोह में डॉ. संजय ठाकुर को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) के अध्यक्ष पद की शपथ (Sanjay Thakur oath Taking Ceremony) दिलाई. बता दें कि कार्मिक विभाग की ओर से मंगलवार शाम को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) के सदस्य डॉ. संजय ठाकुर को आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की गई थी. डॉ. संजय ठाकुर की नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गई है.

शपथ समारोह में ये लोग रहे उपस्थित: शपथ समारोह में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, एचपीएसएससी के सदस्य आरपी (HPSSC Chairman Sanjay Thakur) वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, विशेष सचिव अमरजीत सिंह, एचपीएसएससी के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर, हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव संजीव और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

अतिरिक्त कार्यभार सौंपा: बता दें कि ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) सतीश कुमार के 26 मई 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद से आयोग में अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा था. वरिष्ठ सदस्य होने के चलते डॉ. संजय ठाकुर को अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. डॉ. संजय ठाकुर सुंदरनगर के सलापड़ से संबंध रखते हैं. डॉ. संजय ठाकुर 22 फरवरी 2018 को आयोग में सदस्य नियुक्त हुए थे. डिग्री कॉलेज सुंदरनगर और जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से शिक्षा प्राप्त करने के बाद से डॉ. संजय ठाकुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित,जन्माष्टमी पर्व के लिए नूरपुर जाएंगे राज्यपाल

Last Updated : Aug 20, 2022, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.