ETV Bharat / city

हिमाचल में 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 10:10 PM IST

हिमाचल सरकार ने 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए (Ten HP Police Officers Transfer) हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर के डीएसपी सोलन रमेश कुमार को डीएसपी ठियोग लगाया गया है. इसके अलावा किन-किन पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

HP Police Officers Transfer
हिमाचल में पुलिस अधिकारियों के तबादले

शिमला: हिमाचल प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबंध हटने के बाद लगातार तबादले होने शुरू हो गए हैं. मंगलवार को पुलिस विभाग में 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए. हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर (Ten HP Police Officers Transfer) के डीएसपी सोलन रमेश कुमार को डीएसपी ठियोग लगाया गया है. डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर खजाना राम को डीएसपी बंजार, डीएसपी 6 आईआरबीएन बटालियन धौलाकुआं राम प्रसाद जयसवाल को डीएसपी हमीरपुर, डीएसपी सीआईडी कांगड़ा विकास कुमार धीमान को आईआरबीएन बटालियन बस्सी बिलासपुर, डीएसपी कांगड़ा बलदेव दत्त को डीएसपी सीआईडी कांगड़ा और डीएसपी जुन्गा दुष्यंत सरपाल को डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं, (Police Officers Transfer In HP) बीबीएमबी 4 आईआरबीएन बटालियन वसूधा सूद को डीएसपी अंब, डीएसपी 3 आईआरबीएन बटालियन संदीप कुमार शर्मा को डीएसपी मंडी, अंडर ट्रांसफर चल रहे लखबीर सिंह को डीएसपी 6 आईआरबीएन बटालियन धौलाकुंआ और डीएसपी 5 आईआरबीएन बटालियन बस्सी विक्रम सिहं को डीएसपी कांगड़ा लगाया है. मंडी के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे एचपीपीएस अधिकारी सुशांत शर्मा के तबादला आदेश रद्द कर डीएसपी ट्रैफिक शिमला लगाया है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार ने बदले 3 मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉ. सीता ठाकुर IGMC में संभालेंगी कार्यभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.