ETV Bharat / city

हिमाचल पुलिस की कार्रवाई, मोबाइल पर अश्लील चैट व फोटो भेजने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 5:30 PM IST

शिमला पुलिस ने अश्लील चैट और फोटो शेयर (Arrest for Sharing obscene photos) करने वाले एक व्यक्ति को बिहार के पटना से गिरफ्तार (himachal police arrest man from bihar) किया है. कुछ दिन पहले शिमला पुलिस को शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. आरोपी से पुलिस पुछताछ कर रही है.

himachal police arrest man
फोटो.

शिमला: प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से फैल रहा है. आये दिन जहां लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं तो वहीं, महिलाओं के साथ फोन पर अश्लील फोटो भेजना, अश्लील बात करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. पुलिस थानों में इस तरह की शिकायत आने के बाद जिला पुलिस अलर्ट हो गयी है. हिमाचल पुलिस ने ऐसे ही मामले में शुक्रवार से बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर (himachal police arrest man from bihar) शिमला लाई है. जिसे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह पुलिस को फोन पर अश्लील चैट करने और सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें (Arrest for Sharing obscene photos) भेजने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 354डी, 506 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद पुलिस के साइबर सेल (himachal cyber police) ने इसकी जांच की तो अश्लील तस्वीरें भेजने वाले व्यक्ति की पहचान मुनीश कुमार पुत्र आदित्य मेहतो निवासी मोकामा जिला पटना, बिहार के रूप में हुई.

शिमला पुलिस की एक टीम उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पटना गई. जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपी को शिमला लेकर आई है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है. गौरतलब है कि शिमला पुलिस ने पहले भी बिहार से साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था. उनसे साइबर ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाला उपकरण भी बरामद किया था.

ये भी पढ़ें: फिर छलका विधायक अनिल शर्मा का दर्द, सीएम जयराम ठाकुर को सोच का दायरा बढ़ाने की दी सलाह

Last Updated : Dec 11, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.