ETV Bharat / city

PM Cares से हिमाचल को मिले ए टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, जानिए क्या है खासियत

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 5:17 PM IST

प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देख स्वास्थ्य विभाग जहां सभी जिलों में आवश्यक दवाइयों को पहुंचा रहा है. वहीं, पीएम केयर्स से भी 2 हजार एक सौ ए टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गए हैं. इनकी खास बात यह है कि कम भार होने के कारण इन्हें कही पर भी शिफ्ट किया जा सकता है.

स्वास्थ्य विभाग शिमला
स्वास्थ्य विभाग शिमला

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की जा रही है. रोज कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर सतर्क हो गया है. अस्पतालों के सब सेंटरों में जरूरी उपकरण भेजे जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग को भी केंद्र से उपकरण मिल रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण से निपटने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. रमेश चंद ने बताया कि प्रदेश में कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं.


उपयोगी उपकरण और जीवन रक्षक दवाइयां और ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदेश के सभी जिलों में भेजे जा रहे हैं. पीएम केयर्स से हिमाचल प्रदेश को 2100 ए टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गए हैं. कम भार वाले यह सिलेंडर 20 लीटर ऑक्सीजन से भरे हुए और रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क के साथ फिट हैं. यह ऑक्सीजन सिलेंडर कभी भी कहीं भी आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किये जा सकते हैं. कम भार होने के कारण आसानी से हर जगह शिफ्ट किया जा सकता है.


बता दें कि स्वास्थ्य विबाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे तक 24 घंटों के दौरान हमीरपुर जिले में एक 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 261 नए संक्रमित मामले आए. संक्रमितों में बिलासपुर 26, चंबा 34, हमीरपुर 51, कांगड़ा 7, किन्नौर 4, कुल्लु 14, लाहौल-स्पीति 2, मंडी 68, शिमला 34, सिरमौर 8, सोलन 10 व ऊना के 3 मरीज शामिल हैं. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 210980 पहुंच गया है. वर्तमान में 2633 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है.

वहीं, 2,04,681 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 230 मरीज स्वस्थ हुए. 8 मरीज ऐसे हैं, जो कि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 30,65,026 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 28,53,908 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. अभी तक कोरोना से 3542 लोगों की मौत हुई. प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 11491 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना पर काबू पाने के लिए CM जयराम का बड़ा फैसला! सभी उपायुक्तों को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.