ETV Bharat / city

झूठ बोलना और भ्रम फैलाना 'आप' का काम, पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी से सत्ता में आई AAP: सतपाल पत्ती

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 6:47 PM IST

मंडी में आम आदमी पार्टी की रैली (Aam Aadmi Party Rally in Mandi) के बाद प्रदेश में जुबानी जंग तेज हो गया है. हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा (Satpal Singh Satti on Aam Aadmi Party) है. आम आदमी पार्टी का काम झूठ बोलना और भ्रम फैलना ( Aam Aadmi Party in himachal) है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर अब देश की जनता विश्वास (Satpal Singh Satti allegation on Aam Aadmi Party) नहीं कर रही है.

satpal statti on aam aadmi party
आम आदमी पार्टी पर सतपाल सत्ती का आरोप.

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) से पहले प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर सुरू हो गया है. वहीं, गुरुवार को हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Himachal Finance Commission Chairman Satpal Singh Satti on Aam Aadmi Party) ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी का काम झूठ बोलना और भ्रम फैलना है. दिल्ली चुनावों में शीला दीक्षित के खिलाफ मंचों से पेपर लहराकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे, लेकिन आज तक एक भी मामला उनके खिलाफ दर्ज नहीं किया. अरविंद केजरीवाल ने केवल चुनावों के समय लोगों को बेवकूफ बनाया.

सतपाल सत्ती ने कहा कि आम अदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली चुनावों में शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के अनेक आरोप लगाए थे और मंच पर से कागज तक लहराए थे की सरकार बनते ही उनको जेल में डालेंगे, लेकिन दिल्ली में कई सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार चली हुई है और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एक भी मामला आम आदमी पार्टी दर्ज नहीं कर पाई है. भारत का लोकतंत्र मैच्योर है. इस प्रकार झूठ बोलने वाले लोग भ्रमित करने वाले लोग इस लोकतंत्र में जल्द ही एक्सपोज हो जाते हैं.

आम आदमी पार्टी पर सतपाल सत्ती का आरोप.

आम आदमी पार्टी पर और इनके नेता अरविंद केजरीवाल पर अब देश की जनता विश्वास (Satpal Singh Satti allegation on Aam Aadmi Party) नहीं कर रही है. इसलिए पांच राज्यों में हुए चुनावों में से 4 राज्यों में यह लोग अपनी उपस्थिति तक दर्ज नहीं करवा पाए. जहां तक पंजाब की बात है तो यहां कांग्रेस में आपसी फूट और अकाली दल की नाकामी के कारण लोगों के पास कोई विकल्प नहीं बचा था. इसलिए लोगों ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट किया.

पंजाब में कांग्रेस ने पहले अपने तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को हटाया जिसके बाद उन्होंने अपना अलग राजनीतिक दल बना लिया. उसके बाद कांग्रेस में चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया, जिनके खिलाफ उनके प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू ने अभियान छेड़ दिया और उनको जनता के सामने एक्सपोज कर दिया. ऐसे में कांग्रेस में खुली कलह देखकर लोगों ने उनको सत्ता से हटाने का मन बना लिया था.

इसके अलावा पंजाब में अकाली दल सरकार की नाकामी भी लोगों में रोष का एक कारण था. सतपाल सत्ती ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण पंजाब में लोगों ने भाजपा को नकारा था. पंजाब में किसान आंदोलन का अच्छा खासा प्रभाव था. जिसके कारण लोगों का रुझान भाजपा की तरफ नहीं गया, लेकिन फिर भी भाजपा अपने परंपरागत वोट को हासिल करने में सफल रही.

सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है. यह बात अरविंद केजरीवाल की मंडी रैली (arvind kejriwal rally in mandi) से सामने आ गई है. लोगों ने इनकी झूठ को पकड़ लिया है. मंडी रैली पूरी तरह फ्लॉप (Aam Aadmi Party Rally in Mandi) साबित हुई. उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र है और ऐसे में किसी को भी राजनीतिक में प्रवेश कर चुनाव लड़ने का अधिकार है. आने वाला समय ही बताएगा कि आम आदमी पार्टी को हिमाचल में कितना समर्थन मिलता है.

ये भी पढ़ें: 'आप' के डर से हिमाचल में CM बदलेगी BJP, अनुराग ठाकुर बनेंगे मुख्यमंत्री: मनीष सिसोदिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.