ETV Bharat / city

हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से 21 लोगों की मौत, 709 आए नए मामले

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:49 PM IST

प्रदेश में मंगलवार 1 दिसंबर को प्रदेशभर में कोरोना के कुल 709 मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना के चलते मंगलवार को 21 लोगों की मौत हुई है. वैसे तो प्रदेश के हर जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन शिमला, मंडी और कांगड़ा में कोरोना मानो बेकाबू हो रहा है. खासकर शिमला में कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा खौफ पैदा कर रही है.

himachal corona news
himachal corona news

शिमला: हिमाचल में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार 1 दिसंबर को प्रदेशभर में कोरोना के कुल 709 मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना के चलते मंगलवार को 21 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कारण हिमाचल में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौते हैं. हिमाचल में मंगलवार तक कोरोना के कुल मामले 41,227 हो गए. जिनमें से 8218 एक्टिव केस हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 656 पहुंच गया है.

मंडी, शिमला, कांगड़ा में कोरोना की रफ्तार

वैसे तो प्रदेश के हर जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन शिमला, मंडी और कांगड़ा में कोरोना मानो बेकाबू हो रहा है. खासकर शिमला में कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा खौफ पैदा कर रही है. अकेले शिमला जिले में बीते कई दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. नवंबर के महीने में एक दिन में 200 और 300 से भी ज्यादा केस अकेले शिमला जिले से सामने आते रहे. शिमला के अलावा मंडी और कांगड़ा जिले में भी कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है.

himachal corona tracker
स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना केस

नवंबर में कोरोना का कहर

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों पर नजर डालें तो नवंबर महीने में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया. अकेले नवंबर महीने में ही कोरोना के 18,459 मामले सामने आए. यानि कुल मामलों के करीब 45 फीसदी मामले सिर्फ नवंबर में सामने आए. इस लिहाज से देखें तो मार्च से लेकर 31 अक्टूबर तक हिमाचल में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे लेकिन सिर्फ एक महीने के दौरान ये मामले करीब दोगुने हो गए हैं.

कोरोना से मौत के सबसे ज्यादा मामले भी नवंबर में ही सामने आए. 30 अक्टूबर तक प्रदेश में कोरोना ने 312 लोगों की जान ली थी. जबकि 1 दिसंबर तक प्रदेश में 656 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले नवंबर महीने में ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने 323 लोगों की जान ले ली. यानि कोरोना से हुई कुल मौतों में से करीब 50 फीसदी मौतें सिर्फ नवंबर के महीने में हुई. इस लिहाज से देखें तो मार्च से लेकर 31 अक्टूबर तक हिमाचल में कुल 312 लोगों की मौत कोरोना से हुई जबकि उससे ज्यादा 323 लोगों की मौत सिर्फ नवंबर महीने में हुई.

किन्नौर से ज्यादा मामले लाहौल स्पीति में

लाहौल स्पीति जिले में कोरोना की दस्तक सबसे आखिर में हुई थी. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के मामले आने के बाद लाहौल स्पीति में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. लेकिन नवंबर महीने में लाहौल स्पीति जिले में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई. अकेले नवंबर महीने में ही लाहौल जिले में करीब 700 मामले सामने आए. लाहौल स्पीति में कोरोना के कुल 1087 मामले हैं जो कि किन्नौर जिले से ज्यादा है. लाहौल स्पीति में 1 दिसंबर तक 360 एक्टिव केस हैं जो किन्नौर, चंबा, सिरमौर और ऊना जिले से अधिक है.

ये भी पढे़ं- शीतकालीन सत्र रद्द, बनेगी अटल टनल सिक्योरिटी यूनिट, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले

ये भी पढे़ं- विधानसभा सत्र को स्थगित करना दुर्भाग्यपूर्ण, चर्चा से भागने का अच्छा तरीका: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.