ETV Bharat / city

हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के 250 नए मामले, कुल मौतें 224

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:20 PM IST

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 250 केस सामने आए हैं, साथ ही 5 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,283 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3,136 हैं, जबकि कोरोना से 224 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

himachal corona cases update
himachal corona cases update

शिमलाः हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सोमवार को जयराम ठाकुर के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता और आयुर्वेदा ब्रांच में अनुभाग अधिकारी (एसओ) कोरोना पॉजिटिव आए है. बताया जा रहा है कि मुखयमंत्री के प्रधान निजी सचिव को पिछले पांच दिनों से बुखार था और आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, हिमाचल में कोरोना वायरस के कुल 3,136 केस एक्टिव हैं. मंगलवार को प्रदेश में 250 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,283 पर पहुंच गया है. उधर, मंगलवार को 265 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में पांच लोगों की कोरोना से जान भी चली गई जबकि 12,898 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, कोरोना से अब तक प्रदेश भर में 224 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 207, चंबा में 118, हमीरपुर में 172, कांगड़ा में 486, किन्नौर में 16, कुल्लू में 323, लाहौल स्पीति में 53, मंडी में 552, शिमला में 355, सिरमौर में 178, सोलन में 457 और ऊना में 219 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

मंगलवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस

बिलासपुर में 14, चंबा में 03, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 15, किन्नौर में 4, कुल्लू में 44, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 10, शिमला में 37, सिरमौर में 15, सोलन में 18 और ऊना में 17 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

आईजीएमसी में कोरोना से दो मरीजों की मौत

मंगलवार को आईजीएमसी में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई. इसमें शहर के उपनगर नाभा की 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला को 5 अक्टूबर को आईजीएमसी के ट्राइस वार्ड में भर्ती करवाया गया था. यहां पर महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी तरह रोहड़ू के चिरगांव के 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इन्हें मंगलवार सुबह ही रोहड़ू से रैफर किया गया था.

प्रदेश में अब तक कुल 3,11,773 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

गौर रहे कि हिमाचल में सोमवार को कुल 3403 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 3,11,773 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 2,95,234 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 256 लोगों के टेस्ट के रिजल्ट आना अभी बाकि है.

बता दें कि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी की कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. और अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के सिलसिले में कई अधिकारियों और नेताओं से उनकी मुलाकात हुई थी. पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में हिमाचल सरकार से बड़ी चूक हो गई है. 3 अक्टूबर को अगले दिन मुख्यमंत्री व कई अन्य बड़े नेता प्रधानमंत्री के साथ मंच से लेकर सभी कार्यक्रमों में साथ रहे. स्वास्थ्य विभाग की इस बड़ी चूक से अब हिमाचल के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय तक कोरोना का साया मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक ने क्यों छुपाई कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट, सीएम करें खुलासा: विक्रमादित्य सिंह

ये भी पढ़ें- किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलेः बिचौलियों के बहकावे में कर रहे प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.